"विकिपीडिया:प्रबन्धक पद के लिये निवेदन": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 26:
 
==Current nominations==
===[[User:Sbharti|सौरभ भारती]]===
हिन्दी विकि पर मुझे बस १ महीने हुए हैं, पर विकि से मेरी जान-पहचान पुरानी है। मैं अपनी कम्पनी में तीन विकियों (हालाँकि यह teamwiki पर आधारित है, mediawiki पर नहीं) का owner हूँ, अर्थात प्रबंधक के सारे कार्य मैंने ही सँभाल रखे हैं। मेरा तकनीकि ज्ञान अच्छा है और यही मेरे प्रबंधन के आग्रह का मुख्य कारण है। हिन्दी में मेरी जानकारी स्कूली-स्तर तक ही है, और मैं मुख्य रूप से जानकार प्रबंधकों के सहायक के रूप में कार्य करना चाहता हूँ।
 
मेरे समर्थन और कार्यशैली के कुछ बिन्दू इस प्रकार हैं -
# बॉट प्रबंधन - बॉट के उपयोग से विकि के लेखों की त्रुटियों को व्यवस्थित रूप में ठीक किया जा सकता है, लेखों में जानकारियाँ भरी जा सकती हैं, और कई ऐसे कार्य जिसपर प्रबंधकगण और सदस्यगण अपना महत्वपूर्ण समय व्यर्थ करें उसे बचाया जा सकता है। मेरी जहाँ तक कोशिश है विकि के हर छोटे-बड़े कार्य के लिए बॉट-सहायता उपलब्ध करना चाहूँगा अगर वह उपयोगी है तो। इसके लिए प्रबंधन-पद की आवश्यकता नहीं।
# विकि के सेटिंग्स - यह कार्य छोटा है पर आवश्यक है। मीडियाविकि में नए-नए फीचर आ रहे हैं और हिन्दी विकि को भी उन्हें अपना लेना चाहिए। इसके लिए कुछ लोगों ने कोशिश की पर जानकारी अधूरी होने के कारण हो न सका। ये भाषा, टूल्स, सेटिंग्स इत्यादि से संबंधित हो सकते हैं।
# तकनीकी सहायता - विकि पर छोटी-छोटी तकनीकी सहायता की आवश्यकता पड़ती रहती है। इसके लिए मेरा हर तरह से सहयोग रहेगा।
# अन्य भारतीय भाषाओं के साथ सहयोग - मैं अन्य भारतीय भाषाओं के साथ सहयोग के लिए उत्सुक हूँ। मेरे विचार से हिन्दी विकि को इसमे पहल लेनी चाहिए।
 
क्या आप प्रबंधक का काम करने के इच्छुक हैं?
'''समर्थन'''
 
'''विरोध'''
 
'''संवाद'''
 
===[[User:Dr.jagdish|डा० जगदीश व्योम]]===
'''स्वनामांकन'''