"झारखण्ड के राज्यपालों की सूची": अवतरणों में अंतर

टैग: Reverted मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
No edit summary
टैग: Reverted मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 77:
|}
 
1.प्रभात कुमार [https://www.mekohindienglish.com/2020/11/list-of-governors-of-jharkhand-who-is-the-current-Governor-of-Jharkhand.html झारखण्ड के राज्यपाल सूची] में पहला नाम आता हैं,। झारखंड राज्य के पहले राज्यपाल (1st) प्रभात कुमार का कार्यकाल 15 नवंबर , 2000 से 3 फरवरी , 2002 तक रहा । इनका जन्म 5 अक्तूबर , 1940 को इलाहाबाद में हुआ । ये अप्रैल , 1998 से अक्तूबर , 2000 तक भारत के मंत्रिमंडलीय सचिव पद पर रहे ।
==राज्यपालों की सूची==
 
उत्तर प्रदेश कैडर के आई.ए.एस. रहे प्रभात कुमार ने 40 वर्ष तक सरकारी सेवा में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
ये प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार भी रहे और राष्ट्रीय स्तर पर नीति निर्माण में मुख्य भूमिका का निर्वहन किया । राज्य में अपने कार्यकाल के दौरान इन्होंने वाटर शेड प्रबंधन एवं आदिम जनजाति विकास पर विशेष ध्यान दिया ।
 
ये एक अच्छे लेखक भी हैं तथा प्रशासन की गुणवत्ता पर इनके लेख हमेशा प्रकाशित होते रहते हैं । ये इंडियन सोसायटी ऑफ ऑथर्स के अध्यक्ष भी रह चुके हैं ।
 
2.विनोद चंद्र पांडेय
 
विनोद चंद्र पांडेय ने बिहार के राज्यपाल रहते हुए अतिरिक्त प्रभार के रूप में 4 फरवरी , 2002 से 14 जुलाई , 2002 तक राज्य के राज्यपाल का प्रभार संभाला ।
 
विनोद चंद्र पांडेय झारखंड के दूसरे राज्यपाल थे, विनोद चंद्र पांडे का जन्म 16 फरवरी , 1932 को जम्मू में हुआ ।
 
वे राजस्थान कैडर के आई.ए.एस. रहे तथा श्री पांडेय वर्ष 1988 से 1990 तक कैबिनेट सचिव भी रहे । उनकी लेखन क्षमता भी अच्छी थी । हिंदी , पाली और संस्कृत के ये प्रकांड विद्वान् थे । पांडे जी ने अनेक साहित्यिक पुस्तकों की रचना की । 73 वर्ष की आयु में 7 फरवरी , 2005 को नोएडा में इनका स्वर्गवास हो गया ।
 
 
3.एम . रामा जोइस मांडागडे रामा जोइस झारखंड राज्य के (3) तीसरे राज्यपाल के रूप में 15 जुलाई , 2002 से 11 जून , 2003 तक रहे । इनका जन्म 27 जुलाई , 1931 को कर्नाटक के सिमोगा जिले के अरागा गाँव में हुआ ।
 
रामा जी पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तथा सर्वोच्च न्यायालय के वरीष्ठ अधिवक्ता भी रहे थे तथा न्यायपालिका में अपना गहन योगदान दिया।
 
विख्यात कानूनविद् श्री जोइस ने कानून पर कई प्रख्यात पुस्तकें भी लिखी हैं । रामा जी एक सुलझे हुए कथा वास्तविक प्रतिवेदन के जानेे-माने इतिहासकार भी रहे हैं ।
 
लीगल एंड कॉन्स्टीट्यूशनल हिस्ट्री ऑफ इंडिया ' रामाजोइस जी की एक लोकप्रिय पुस्तक है । आपातकाल के दौरान ये बैंगलौर की सेंट्रल जेल में रहे । ये वर्तमान में कर्नाटक से भाजपा के राज्यसभा सदस्य हैं ।
 
 
4.वेदप्रकाश मारवाह वेदप्रकाश
मारवाह 12 जून , 2003 से 9 दिसंबर , 2004 तक राज्य के राज्यपाल रहे । इनका जन्म 15 सितंबर , 1932 को पेशावर ( पाकिस्तान ) में हुआ ।
 
भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रहे मारवाह ने 36 साल तक पुलिस सेवा की । झारखंड के अलावा ये वर्ष 1999-2003 तक मणिपुर तथा 2000 तक मिजोरम के भी राज्यपाल ( अतिरिक्त प्रभार ) रहे ।
 
इन्हें अपनी उच्च सेवाओं के लिए ' पदम्श्री ' , पुलिस वीरता पदक और गरज स्टार इत्यादि पुरस्कार प्राप्त हुए । इन्होंने ' अनसिविल वार ' , ' पैथोलोजी ऑफ टेरेरिज्म इन इंडिया ' नामक पुस्तक भी लिखी हैं । वर्तमान में ये सेंटर फॉर पुलिस रिसर्च , नई दिल्ली के मानद प्रोफेसर हैं ।
 
5.सैयद सिब्ते रजी- सैयद सिब्ले रजी 10 दिसंबर , 2004 से 25 जुलाई , 2009 तक राज्य के राज्यपाल रहे । कार्यकाल के लिहाज से राज्य के पांचवें राज्यपाल के रूप में वे अब तक के सबसे लंबे समय तक पदस्थ राज्यपाल रहे ।
 
इनका जन्म 7 मार्च , 1939 को उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में हुआ । वर्ष 1971 में ये युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बने ।
 
6.के . शंकरनारायणन करीकल -शंकरनारायणन 26 जुलाई , 2009 से 21 जनवरी , 2010 तक राज्य के राज्यपाल रहे । इनका जन्म 15 अक्तूबर , 1932 को केरल में हुआ । ये कांग्रेस के विख्यात नेताओं में शामिल हैं ।
 
इन्होंने नागालैंड , अरुणाचल प्रदेश और गोवा के राज्यपाल का पदभार भी संभाला ।
 
7.एम.ओ. हसन फारुक मारिकार
एम.ओ. हसन फारूक मारिकार झारखंड राज्य के( सातवें)
7 वें राज्यपाल थे 22 जनवरी , 2010 से 3 सितंबर , 2011 तक राज्य के सातवें राज्यपाल रहे ।
 
 
 
फारुख मारिकार जी का जन्म 6 सितंबर , 1937 को पांडिचेरी में हुआ था । इन्होंने तीन बार पांडिचेरी के मुख्यमंत्री का पदभार संभाला ।
 
तथा इनका देहावसान 26 जनवरी , 2012 को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में हो गया ।
 
8.सैय्यद अहमद
सैय्यद अहमद झारखंड राज्य के (आठवें)8 वें राज्यपाल के रूप में 4 सितंबर , 2011 से 18 मई , 2015 तक पद पर रहे । इनका जन्म 6 मार्च , 1945 को मुंबई में हुआ ।
 
 
 
इनका राजनीतिक जीवन कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ा रहा । राजनीति के साथ - साथ ये अपने लेखन के लिए भी उन्हें याद किया जाता हैं ।
 
' पगडंडी से शहर तक ' नाम से इन्होंने अपनी आत्मकथा लिखी । इसके अलावा ' मक्तल से मंजिल ' , ' कफस से चमन ' तथा ' जंगे आजादी में उर्दू शायरी ' इनकी चर्चित पुस्तकें रहीं ।
 
इनका निधन 27 दिसंबर , 2015 को कैंसर की बीमारी से पीड़ित होने के कारण मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनका देहांत हो गया ।
 
द्रोपति मुर्मू
झारखंड राज्य के वर्तमान राज्यपाल द्रौपदी मुरमू को 18 मई , 2015 को राज्य का राज्यपाल बनाया गया । द्रोपति जी झारखंड राज्य की 9 वीं तथा प्रथम महिला राज्यपाल एवं प्रथम आदिवासी राज्यपाल हैं ।
 
द्रोपति मुर्मू का जन्म 20 जून , 1958 को ओडिशा के मयूरभंज जिले के रायरंगपुर के वैदोपोसी गाँव में हुआ । द्रोपति मुर्मू ओडिशा की आदिवासी राजनीतिज्ञ रही हैं साथ ही देश की पहली आदिवासी महिला राज्यपाल भी हैं ।
 
== इन्हें भी देखें ==
* [[झारखण्ड के मुख्यमन्त्रियों की सूची]] * [[झारखण्ड]]