"जो बाइडन": अवतरणों में अंतर

No edit summary
Add in joe Biden Biography
टैग: Reverted यथादृश्य संपादिका मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन उन्नत मोबाइल संपादन
पंक्ति 80:
 
अप्रैल 2019 में, बाइडेन ने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की, और जून 2020 में वो डेमोक्रेटिक नामांकन को सुरक्षित करने के लिए आवश्यक प्रतिनिधि सीमा तक पहुंच गए। 11 अगस्त को, उन्होंने कैलिफोर्निया के अमेरिकी सीनेटर [[कमला हैरिस]] को अपने उपराष्ट्रपति के दावेदार के रूप में घोषित किया। बाइडेन ने 3 नवंबर के चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प को हराया। 1968 में रिचर्ड निक्सन के बाद राष्ट्रपति चुने जाने वाले दूसरे गैर-पदस्थ उपराष्ट्रपति हैं।
जो बाइडेन का शुरुआती जीवन। Childhood days, Education, Political career, Marriage,Wife,Children.
==1==
 
 
==सन्दर्भ==
जो बाइडेन आज दुनिया के सबसे बड़े राष्ट्र के राष्ट्रपति हैं तो क्या हुआ बाकी सभी बच्चों की तरह ये भी अपने बचपन में कैसे थे,यह जानने का सबको अधिकार है चलिए फिर जानते हैं।
{{Reflist}}
 
 
बाइडेन का जन्म 1942 में हुआ था, इनके पिताजी एक गैरेज मे काम करते थे तथा सेकंड हैंड कारों की selling का कार्य भी करते थे। बाइडेन अपने पिता को 'Champ' कहकर पुकारते थे एक बार मीडिया से बाते करते हुए उन्होंने कहा था कि मैंने Patience,Hard work,आदि अपने पिताजी से सीखीं है।
 
 
जो बाइडेन की शुरुआती पढाई St.Paul Elementary School, Scranton से हुई थी
 
 
इन्होंने St.Helena School से तथा बाद में Archmere Academy से पढाई की थी।
 
 
इन्होंने बचपन में अपनी पढाई की जिम्मेदारी उठाकर खुद ही कई जगहों पर Daily wages के कार्य किए थे।
 
 
जो बाइडेन ने इतिहास और पॉलिटिकल साइंस से अपनी स्नातक की पढाई की है।
 
 
पढाई के दौरान ही एक दिन जो बाइडेन की मुलाकात Neillia Hunter से हुई जो Syracuse university में पढाई कर रही थी। इस तरह दोनो के बीच प्यार हुआ और सन् 1965 मे Neillia Hunter के साथ Joe Biden ने शादी रचाई। जिनसे इनके तीन बच्चे हुए (Joseph Biden 3rd,Beau Biden).
 
 
पढाई पूरी करने के बाद इन्होंने Wilmington,Delaware से Law Practice शुरू कर दी।साथ ही में यह डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से 1970 में New Castle county council में Councilman के पद पर निर्वाचित हुए।
 
इसके बाद इन्होने डेलावेयर प्रांत सीनेट इलेक्शन कैम्पेन की शुरुआत की और चुनाव परिणामों ने बाइडेन को अमेरिका का पाँचवाँ सबसे युवा सीनेटर बना दिया।
 
 
 
== जो बाइडेन का शुरुआती जीवन। Childhood days, Education, Marriage,Wife,Children. ==
जो बाइडेन की शुरुआती पढाई St.Paul Elementary School, Scranton से हुई थी
 
इन्होंने St.Helena School से तथा बाद में Archmere Academy से पढाई की थी।
 
इन्होंने बचपन में अपनी पढाई की जिम्मेदारी उठाकर खुद ही कई जगहों पर Daily wages के कार्य किए थे।
 
जो बाइडेन ने इतिहास और पॉलिटिकल साइंस से अपनी स्नातक की पढाई की है।
 
पढाई के दौरान ही एक दिन जो बाइडेन की मुलाकात Neillia Hunter से हुई जो Syracuse university में पढाई कर रही थी। इस तरह दोनो के बीच प्यार हुआ और सन् 1965 मे Neillia Hunter के साथ [https://www.sstechesa.in/2020/11/Joe-Biden-biography-in-Hindi.html Joe Biden] ने शादी रचाई। जिनसे इनके तीन बच्चे हुए (Joseph Biden 3rd,Beau Biden).
 
पढाई पूरी करने के बाद इन्होंने Wilmington,Delaware से Law Practice शुरू कर दी।साथ ही में यह डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से 1970 में New Castle county council में Councilman के पद पर निर्वाचित हुए।
 
इसके बाद इन्होने डेलावेयर प्रांत सीनेट इलेक्शन कैम्पेन की शुरुआत की और चुनाव परिणामों ने बाइडेन को अमेरिका का पाँचवाँ सबसे युवा सीनेटर बना दिया।{{Reflist}}
 
==बाहरी कड़ियाँ==