नहीं केवल आगे कुछ पंक्ति जोड़ दिए हैं
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
→‎निजता: छोटा सा सुधार किया।
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल एप सम्पादन Android app edit
पंक्ति 1:
'''निजता''' या '''प्राइवसी''' ({{lang-en|Privacy}}) किसी व्यक्ति या समूह से अपने या अपने बारे में जानकारी छुपाने या अलग रखने की क्षमता है। इस प्रकार वह व्यक्ति उस जानकारी को अपने अनुसार ही सिर्फ चुनिंदा लोगों से ही व्यक्त करता है। किसे निजी रखें या न रखें, ये काफी हद तक लोगों के संस्कृति पर निर्भर करती है। हालांकि कई ऐसी जानकारी होती हैं, जिसे सभी निजी जानकारी के रूप में मानते हैं। यदि किसी व्यक्ति के लिए कुछ निजी होता है तो उसका अर्थ स्वाभाविक रूप से विशेष या संवेदनशील जानकारी से होता है परंतु यह अधिकार आत्यंतिक नहीं होता उसे गोपनीय रखना दूसरे व्यक्ति के जानने के अधिकार का उल्लघंन होता है जैसे यदि कोई एड्स पेडित है वह किसी महिला से विवाह करना चाहता है तो उस रोगी का यह दायित्व है कि वह उस महिला को बताए क्योंकि विवाह के उपरांत महिला के जीवन को खतरा उत्पन्न हो सकता है ।
 
==इतिहास==
"https://hi.wikipedia.org/wiki/निजता" से प्राप्त