→‎Ravi mavi: सुझाव
छो →‎Ravi mavi: हाशिया ठीक किया
पंक्ति 114:
 
:::@[[सदस्य:SM7|SM7:]] जी मैं आपको इसी बात से तो अवगत कराना चाहता हूं कि यह पोस्ट मैंने नहीं उन महोदय ने लगा दिया है ।। यह पोस्ट मेरे से काफी पहले गलती से बना था तब मैंने इसे हटा दिया था पर उन महोदय ने फिर से वापस मेरे संक्षिप्त परिचय पर लगा दिया है और मुझे ही चेतावनी दे रहे हैं।।
::::आप खुद ही विचार कीजिए मैं अपने परिचय में गुजरात का इतिहास का वर्णन क्यों करूंगा ?😟
:::और जब मैं उनसे इस बारे में चर्चा करना चाहता हूं तो वह मेरी बातों का जवाब नहीं दे रहे हैं ।। वैसे मैं समझ सकता हूं इसमें आप भी क्या कर सकते हैं‌।। परंतु मैं कंफ्यूज हूं कि मैं उन्हें ऐसा करने से कैसे रोकूं ।। क्योंकि वह मेरे हर संपादक को बदल देते हैं ।
::::आपका बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏 [[सदस्य:Ravi mavi|Ravi mavi]] ([[सदस्य वार्ता:Ravi mavi|वार्ता]]) 05:13, 7 दिसम्बर 2020 (UTC)
::::[[सदस्य:Ravi mavi|Ravi mavi]] जी, वर्तमान में उन्होंने सामग्री हटा दी है। आप संपादन जारी रख सकते हैं। अगर आपके उचित संपादन आगे हटाये जाते हैं तो कृपया पुनः सूचित करें। --[[User:SM7|<span style="color:#00A300">SM7</span>]]<sup>[[User talk:SM7|<small style="color:#6F00FF">--बातचीत--</small>]]</sup> 03:22, 8 दिसम्बर 2020 (UTC)
:::::साथ ही ध्यान रखें कि हर बार मुझे मेरे वार्ता पन्ने पर संदेश लिखते समय @ का प्रयोग करना या मेरा सदस्य नाम कड़ी के रूप में लिखना आवश्यक नहीं है। ऐसा अन्य जगहों पर किया जा सकता जहाँ आप संदेश लिख रहे हों और मुझे उस संदेश की सूचना देना चाहते हों। जब आप मेरे वार्ता पन्ने पर लिखने पर मुझे स्वतः ही संदेश लिखे जाने की सूचना मिल जायेगी। अधिक जानकारी के लिए [[साँचा:सुनिये]] देखें। और कृपया यहाँ संदेशों में इमोजी इत्यादि का प्रयोग भी न करें। यह सोशल मीडिया जैसा कोई चैटरूम नहीं है। --[[User:SM7|<span style="color:#00A300">SM7</span>]]<sup>[[User talk:SM7|<small style="color:#6F00FF">--बातचीत--</small>]]</sup> 03:26, 8 दिसम्बर 2020 (UTC)