"सुखोई एसयू-३० एमकेआई": अवतरणों में अंतर

No edit summary
No edit summary
पंक्ति 1:
[[image:Sukhoi SU-30MKI.jpg|thumb|]]
सुखोई ३० एमकेआई भारतीय वायुसेना का अग्रिम पन्क्ति का लडाकू विमान है।यह बहु-उपयोगी लडाकू विमान रूस के सैन्य विमान निर्माता सुखोई तथा भारत के [[हिन्दुस्तान एयरोनौटिकल लिमिटेड]] के सहयोग से बना है । इस के नाम में स्थित एम के आई का विस्तार модернизированный коммерческий индийский (मॉडर्नि रोबान्बि कॉमर्स्कि इंडिकि) है यानि ''आधुनिक व्यावसायिक भारतीय (विमान)'' । इसी शृंखला के सुखोई ३०-एमकेके तथा एमके२ विमानों को [[चीन]] तथा बाद में [[इंडोनेशिया]] को बेचा गया था । इसके अलावा एमकेएम, एमकेवी तथा एमकेए संस्करणों को [[मलेशिया]](इंडोनेशिया का पड़ोसी), [[वेनेजुएला]] तथा [[अल्ज़ीरिया]] को भी बेचा गया है । विमान ने सन १९९७ मे पहली उड़ान भरी थी । सन २००२ मे इसे भारतीय वायुसेना मे शामिल कर लिया गया । सन २००४ से इनका निर्मान भारत मे ही हिन्दुस्तान एयरोनौटिकल लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। यह एक ४++ पीढ़ी का लडाकू विमान है ।
 
जुलाई २००९ मे ऐसे ९८ विमान भारतीय वायुसेना की सेवा मे थे।ऐसे कुल २३०-२८० विमान बनाये जाने की योजना है।
[[श्रेणी:भारतीय वायुसेना]]