"नंददुलारे वाजपेयी": अवतरणों में अंतर

→‎जीवनी: नयी सामग्री जोड़ी।
→‎जीवनी: सन्दर्भ जोड़ा।
पंक्ति 36:
 
== जीवनी ==
नंददुलारे वाजपेयी का जन्म [[उत्तर प्रदेश]] में [[उन्नाव]] जिले के मगरायर नामक ग्राम में 4 सितंबर सन् 1906 ई॰ को हुआ था।<ref>''आलोचक का स्वदेश'', विजयबहादुर सिंह, अनामिका पब्लिशर्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स, नयी दिल्ली, संस्करण-2008, पृष्ठ-289.</ref><ref>''नंददुलारे वाजपेयी रचनावली'', प्रथम खंड, सं॰ विजयबहादुर सिंह, अनामिका पब्लिशर्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स, नयी दिल्ली, संस्करण-2008, पृष्ठ-43.</ref> उनके पिता का नाम गोवर्धनलाल वाजपेयी तथा माता का नाम जनकदुलारी था। विद्यारंभ पिता की देखरेख में हुआ। आर्यसमाज विश्वास रखने वाले पिता ने बालक नंददुलारे को सात वर्ष की अवस्था में पाणिनि की 'अष्टाध्यायी' कंठस्थ करा दी थी और फिर अमरकोश के मुख्य अंश भी याद करा दिये थे। उनकी प्रारंभिक शिक्षा [[हज़ारीबाग|हजारीबाग]] में संपन्न हुई। सातवें वर्ष में वे हजारीबाग के मिशन हाई स्कूल में नियमित शिक्षा के लिए भर्ती हुए थे और पन्द्रहवें वर्ष में वहीं से मैट्रिकुलेशन की परीक्षा अच्छे अंको से उत्तीर्ण की थी। सन 1922 में हजारीबाग के संत कोलंबस कॉलेज में विज्ञान के विद्यार्थी के रूप में प्रवेश लिया और साल भर पढ़ने के बाद अपनी रोटियों को देखते हुए कला के विषयों को भी समन्वित कर लिया 1925 में वहीं से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की और आगे की पढ़ाई के लिए [[काशी हिन्दू विश्‍वविद्यालय|काशी हिंदू विश्वविद्यालय]] आ गये। 1927 में बी॰ए॰ की परीक्षा में संपूर्ण विश्वविद्यालय में चौथे स्थान पर आये लेकिन एम॰ए॰ की परीक्षा में, 1929 में, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्णता प्राप्त की।<ref>''आलोचक का स्वदेश'', विजयबहादुर सिंह, अनामिका पब्लिशर्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स, नयी दिल्ली, संस्करण-2008, पृष्ठ-290.</ref><ref>''नंददुलारे वाजपेयी रचनावली'', प्रथम खंड, सं॰ विजयबहादुर सिंह, अनामिका पब्लिशर्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स, नयी दिल्ली, संस्करण-2008, पृष्ठ-44.</ref>
 
उनका विवाह श्रीमती सावित्री देवी से 1925 के जनवरी महामाह में हुआ था। उस समय वाजपेयी जी लगभग 18 वर्ष के थे। सनसन् 1936 में उनके प्रथम पुत्र स्वस्ति कुमार वाजपेयी का जन्म हुआ। इसके बाद 1941 में पुत्री पद्मा व 1945 पुर्णमें दुसरेदूसरे पुत्र सुनृत कुमार का जन्म हुआ।<ref>''आलोचक का स्वदेश'', विजयबहादुर सिंह, अनामिका पब्लिशर्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स, नयी दिल्ली, संस्करण-2008, पृष्ठ-292-293.</ref><ref>''नंददुलारे वाजपेयी रचनावली'', प्रथम खंड, सं॰ विजयबहादुर सिंह, अनामिका पब्लिशर्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स, नयी दिल्ली, संस्करण-2008, पृष्ठ-46-47.</ref>
 
* बड़ बेटे स्वस्ति कुमार वाजपेयी जो पेशे से डॉक्टर थे। आप का विवाह पटना में हुआ।
* बेटी पदमा का विवाह इलाहाबाद में पं॰ उमा शंकर जी शुक्ल के बेटे करूण शंकर जी सें हुआ था। वे जम्बु में स्टील सिटी प्लान्ट में जनरल मेंनेजर थे।
* छोटे बेटे सूनृत जी का जन्म 14.1.1945 में मक्रर संक्राति को काशी में हुआ था।
 
वे कुछ समय तक "[[भारत]]", के संपादक रहे। उन्होंने [[नागरीप्रचारिणी सभा|काशी नागरीप्रचारिणी सभा]] में "[[सूरसागर]]" का तथा बाद में [[गीताप्रेस|गीता प्रेस]], [[गोरखपुर]] में [[श्रीरामचरितमानस|रामचरितमानस]] का संपादन किया। वाजपेयी जी कुछ समय तक [[काशी हिन्दू विश्‍वविद्यालय|काशी हिंदू विश्वविद्यालय]] के हिंदीविभाग में अध्यापक तथा कई वर्षों तक [[डॉ॰ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय|सागर विश्वविद्यालय]] के हिंदीविभाग के अध्यक्ष रहे। मृत्यु के समय वे [[विक्रम विश्वविद्यालय]], [[उज्जैन]] के उपकुलपति थे। 21 अगस्त 1967 को उज्जैन में हिंदी के वरिष्ठ आलोचक आचार्य वाजपेयी जी का अचानक निधन हो गया जिससे हिंदी संसार की दुर्भाग्यपूर्ण क्षति हुई।