"बस्ती जिला": अवतरणों में अंतर

टैग: Reverted मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
टैग: Reverted मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 90:
== प्रमुख स्थल ==
{{unreferenced section|date=अप्रैल 2020}}
[[अमोढ़ा]], कप्तानगंज, बाबा मोछेस्वर नाथ,छावनी बाजार, रामरेखा मन्दिर, देवकली का हनुमान मंदिर, संत रविदास वन विहार, भद्रेश्‍वर नाथ, मखौडा, श्रृंगीनारी, धनोहरी, गणेशपुर, उमरिया, नगर, चंदू ताल, बराह, माता मरही मंदिर, अगौना, पकरी भीखी, सरघाट माता मंदिर आदि यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से है।
 
'''अमोढ़ा''':
अमोढ़ा जिला मुख्यालय से 41 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह पुराने दिनों में राजा जालिम सिंह का राज्य था। इसके अलावा राजा जालिम सिंह के महल यहाँ है, महल की पुरानी दीवार अंग्रेज द्वारा इस्तेमाल के लिए गोली के निशान के साथ अभी भी वहाँ है। इसके अलावा एक प्रसिद्ध मंदिर (रामरेखा मन्दिर) यहाँ है। रामरेखा मन्दिर भगवान राम और सीता देवी के सबसे प्राचीन हिंदू मंदिर में से एक है। भगवान श्री राम जनकपुर-अयोध्या की अपनी यात्रा के दौरान एक दिन के लिए यहाँ रुके थे। उसके बाद भगवान श्री राम और लक्ष्मण के साथ सीता राम जानकी मार्ग ( SH-72) छावनी पास सड़क मार्ग से अयोध्या की ओर कूच किया।
कप्तानगंज >
जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर स्थित कप्तानगंज पहले अंग्रेजों की तहसील मुख्यालय था जिसको 1857 मे कप्तानगंज थाना बना दिया गया आज भी यहा पर अंग्रेजो के समय की कुछ महल मौजूद हैं जो कि ( N. H. =28) से 1 किलो मीटर दूर मानिकरपुर गांव मे स्थित है यहा पर अंग्रेजों के समय मे एक कुए मे क्रांतिकरियो को फांसी की सजा दी जाती थी
 
'''बाबा मोछेस्वर नाथ मंदिर'''