"करोंदा": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 33:
स्वभाव - करोंदा की तासीर गरम होती है।
 
हानिकारक - रोंदाकरोंदा रक्त पित्त और कफ को उभारते है।
 
दोषों को दूर करने वाला - करोंदा में व्याप्त दोषों को नमक, मिर्च और मीठे पदार्थ दूर हो जाते हैं।
 
== उपयोग ==
कच्चे करौंदे का अचार बहुत अच्छा होता है। इसकी लकड़ी जलाने के काम आती है। एक विलायती करौंदा भी होता है, जो भारतीय बगीचों में पाया जाता है। इसका फल थोड़ा बड़ा होता है और देखने में सुन्दर भी। इस पर कुछ सुर्खी-सी होती है। इसी को आचार और चटनी के काम में ज्यादा लिया जाता है।