"नट": अवतरणों में अंतर

4,387 बाइट्स हटाए गए ,  3 वर्ष पहले
खाली किया गया। कृपया वि:सपृनहीं देखें।
छो 2405:204:328A:55FB:EA:32E2:3963:F70 (Talk) के संपादनों को हटाकर रोहित साव27 के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया
टैग: वापस लिया
खाली किया गया। कृपया वि:सपृनहीं देखें।
पंक्ति 4:
 
नटों में प्रमुख रूप से दो उपजातियाँ हैं-बजनिया नट और ब्रजवासी नट। बजनिया नट प्राय: बाज़ीगरी या कलाबाज़ी और गाने-बजाने का कार्य करते हैं जबकि ब्रजवासी नटों में स्त्रियाँ [[नर्तक]]ी के रूप में नाचने-गाने का कार्य करती हैं और उनके पुरुष या [[पति]] उनके साथ साजिन्दे ([[वाद्य यन्त्र]] बजाने) का कार्य करते हैं।
{{आधार}} अमरेख
 
== नट जाति कुछ ऐसे भी हैं जो बहुत ही गरीब हैं इनमें राघव, लालबादी, जमालबादी,कटभंगी,तुर्कटा ऐ प्रमुख हैं ==
== इनमें लालबादी, जमालबादी, राघव ऐ कुस्ती लड़ने व सिखाने के लिए जाने जाते हैं इनकी महिलाऐं भिक्क्षक होते हैं लेकिन अभी इनमें बदलाव आ रहा हैं ऐ मजदूरी करके खाने जीने मे ज्यादा सम्मान महसूश करते हैं इनके बच्चे सरकारी स्कूलो मे प्रवेश भी लेने लगे हैंबाकी इन्ही लोगों मे राढी़,तुर्कटा जो होते हैं पुरुष वर्ग का पेसा कुत्ती,गाना, बजाना और महिलाऐं नृत्य,गाना, बजाना भिक्क्षा बत्ती भी करते हैं इनके बच्चे काफी पढ़े लिखे और लोगों के अपेक्षा ज्यादा होते हैं। नट जाति कोई स्थायी जाति नही होते थे आजादी के बाद लोगों ने अपना गुरू माने या अस्थायी समुदाय मानके गांव के पास अपनी आत्म रक्षा के लिए बसा लिऐ गयेथे आज भी बे खुद से कुछ भी नही बना पाये हैं सरकार को चाहिये कि इन्हें अनुसूचित जनजाति के अन्तर्गत लाये जिससे इनका विकास जल्दी हो सकें। ==
== कड़ियाँ ==
 
* [https://web.archive.org/web/20140228075920/http://www.joshuaproject.net/peoples.php (नट जाति Nat caste)]
 
[[Nat:जाति]]_अभी नट काफ़ी हद तक स्थायी रूप से रहने लगे है और सिक्सित भी हो चुके है और सरकारी नौकरियों में भी लग चुके है नटो के अच्छे घर भी है अब नट राजपूतों की भांति ही रहते है नटो ने राजपूतों की संस्कृति को अपनाया नट सुरु से ही राजपूत राजाओं के दरबार में गाना बजाने का काम करते थे तो उन्हें राजपूतों के बारे में सब कुछ पता था नट राजपूतों की भांति ही बहादुर होते है और अब नट शिक्षा में आगे निकल चुके हैं नट लोग आपनी जाती को सुचारू रूप से डॉक्यूमेंट में लगने से कतराते है। और समाज में आज वो हर फील्ड में बेहतर हो चुके है और रोजगार में उच्च शिक्षा में आगे निकल रहे है। इस जाति के लोग काफी समझदार कुशाग्र बुद्धि के होते है पहले के राजा महाराजा लोग इनको पहलवान के रूप में अपने महलों में रखते थे । जैसे जैसे समाज व शिक्षा में इनका विकास हुआ तो इस समाज के लोग हर वर्ग और वर्ण के भाती हर क्षेत्र में आपको सेवाएं दे रहे ।