"संस्कृत के प्राचीन एवं मध्यकालीन शब्दकोश": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 1:
==निघंटु : आर्यभाषा का प्रथम शब्दकोश ==
[[संस्कृत]] के पुरातनतम उपलब्ध [[शब्दकोश]] वैदिक '[[निघुंट]]' है । उसका रचनाकाल कम से कम ७०० या ८०० ई० पू० है । वैदिक शब्दों (केवल विरल या क्लिष्ट शब्द) के संग्रह को '[[निघंटु]]' कहते थे । '[[यास्क]]' का [[निरुक्त]] वैदिक निघंटु का [[भाष्य]] है । यास्क से पूर्ववर्ती निघंटुओं में एकमात्र यही निघंटु उपलब्ध है पर 'निरुक्त' से जान पड़ता है के 'यास्क' के पूर्व अनेक निघंटु बन चुके थे । अत: कह सकते हैं कि कम से कम ई० पू० १००० से ही निघंटु कोशों का संपादन होने लगा था ।
 
विस्तृत जानकारी के लिये '''[[निघण्टु]] तथा '''[[निरुक्त]]''' देखें ।
 
 
==निघंटु के पश्चात कोशों की परम्परा==