"मऊ, उत्तर प्रदेश": अवतरणों में अंतर

टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 38:
 
* मुक्तिधाम दोहरीघाट - मऊ जिले के [[दोहरीघाट]] नगर मे [[घाघरा नदी]] के तट पर मुक्तिधाम स्थित है। ऐतिहासिक दृष्टि से इस स्थान पर दो देवताओं राम और परशुराम का मिलन हुआ है इसी के आधार इस स्थान का नाम दोहरीघाट (दो हरि घाट) पड़ा है।
 
* देवलास - एक महत्त्वपूर्ण सांस्कृतिक स्थल, जहाँ प्रसिद्ध सूर्य मन्दिर है तथा छठ मेला लगता है। यह स्थान घोसी और मुहम्मदाबाद गोहना के बीच।में स्थित है तथा मऊ शहर से 30 किलोमीटर है। प्रसिद्ध ललित निबंधकार, कवि, आलोचक तथा नव नालंदा महा विहार सम विश्व विद्यालय, नालंदा में हिन्दी विभाग के प्रोफ़ेसर एवं अध्यक्ष परिचय दास का जन्म यहीं रामपुर काँधी ग्राम में हुआ था।
 
*मस्जिद और मदरसे - यहाँ पर मुसलमानों की अच्छी खासी तादाद है, इसी वजह से यहाँ सैकड़ों मस्जिदें और मदरसे भी हैं, जिनमें कुछ मशहूर मदरसों और मस्जिदों के नाम यह हैं, '''मिर्ची मस्जिद''', '''शाही कटरा मस्जिद''' और मदरसों में '''मदरसा हनफिया अहले सुन्नत बहरूल ओलूम''' और '''दारुल उलूम मऊ''' मुख्य रूप से प्रसिद्ध है!