"रेशम": अवतरणों में अंतर

छो Stt65 (Talk) के संपादनों को हटाकर InternetArchiveBot के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया
टैग: वापस लिया
टैग: Reverted मोबाइल संपादन मोबाइल एप सम्पादन Android app edit
पंक्ति 5:
== परिचय ==
रेशम एक प्रकार का महीन चमकीला और दृढ़ तंतु या रेशा जिससे कपड़े बुने जाते हैं। यह तंतु कोश में रहनेवाले एक प्रकार के कीड़े तैयार करते हैं। रेशम के कीड़े 'पिल्लू' कहलाते हैं और बहुत तरह के होते हैं। जैसे,—विलायती, मदरासी या कनारी, चीनी, अराकानी, आसामी, इत्यादि। चीनी, बूलू और बड़े पिल्लू का रेशम सबसे अच्छा होता है। ये कीड़े [[तितली]] की जाति के हैं। इनके कई कार्याकल्प होते हैं। अंडा फूटने पर ये बड़े पिल्लू के आकार में होते हैं और रेंगते हैं। इस अवस्था में ये पंत्तियाँ बहुत खाते हैं। शहतूत की पत्ती इनका सबसे अच्छा भोजन है। ये पिल्लू बढ़कर एक कोश बनाकर उसके भीतर हो जाते हैं। उस समय इन्हें 'कोया' कहते हैं। कोश के भीतर ही यह कीड़ा वह तंतु निकालता है, जिसे रेशम कहते हैं। कोश के भीतर रहने की अवधि जब पूरी हो जाती है, तब कीड़ा रेशम को काटता हुआ निकलकर उड़ जाता है। इससे कीड़े पालनेवाले निकलने के पहले ही कोयों को गरम पानी में डालकर कीड़ों को मार डालते हैं और तब ऊपर का रेशम निकालते हैं।
 
कच्चे रेशीम सुत की प्रक्रिया दो भागाें में विभाजित की है-
१ ताणा मतलब साधा धागा या कपडें का लंबाई का धागा - इसमें सिंगल ट्विस्टिंग, डबलिंग, डबल ट्विस्टिंग, सेटिंग, धागा हॅंकिंग, डिगमिंग और ब्लीचिंग, वाईंडिंग, वार्पिंग व बिनसांधणी यह प्रक्रिया आती है.
 
२ बाणा मतलब आडा धागा अथवा चौकात का धागा - इसमें डबलिंग, ट्विस्टिंग, सेटिंगग, हॅंकिंग, डिगमिंग और ब्लीचिंग, वाईंडडिंग, लकडी भरना और लकडी धोटे में उपयोग करना यह प्रक्रिया आती है.। इससे बाद हाथ से चलाने पर बुवा करके कपडा तयार होता है।
 
== इन्हें भी देखें==
"https://hi.wikipedia.org/wiki/रेशम" से प्राप्त