"वेब सर्वर": अवतरणों में अंतर

छो बॉट: पुनर्प्रेषण ठीक कर रहा है
No edit summary
टैग: Reverted मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 1:
[[चित्र:Inside_and_Rear_of_Webserver.jpg|thumb|200px|डैल पावर एज वेब सर्वर का आंकरिक और बाहरी (पिछला) दृश्य]]
'''वेब सर्वर''' वह [[सॉफ्टवेयर]] होता है जो वेब पेज सर्व करता है, अर्थात वह सॉफ्टवेयर जो वेब पेजों को उपयोक्ताओं तक पहुंचाता है। इसे दो भागों में बांट कर देखा जा सकता है: वह मशीन जिस पर वैबसर्वर को स्थापित किया जाता है और वो सॉफ्टवेयर जो वैब सर्वर की तरह काम करता है। ये पहला हार्डवेयर व दूसरा सॉफ्टवेयर होते हैं। सामान्यतयावे [[वेबपेज|वेब पेज]] HTTP प्रोटोकॉल द्वारा उपयोक्ताओं तक पहुंचाये जाते है। किसी भी [[कंप्यूटर]] में वेब सर्वर का सॉफ्टवेयर स्थापित कर और उसे [[अंतरजाल|इंटरनेट]] से जोड़ कर उपयोक्ता उसे [[अंतरजाल]] पर वेब पेज प्रदान करने वाले वेब सर्वर में बदल सकते हैं। उपयोक्ता जो भी वेब पेज अंतरजाल पर देखते हैं वे उनके कंप्यूटर पर पास किसी ना किसी वेब सर्वर के द्वारा ही पहुंचाये जाते हैं। यदि उपयोक्ता अपने कंप्यूटर पर केवल सॉफ्टवेयर स्थापित करें और उसे इंटरनैट से ना जोड़े तो भी वो पूरा वेब सर्वर है जो कि केवल स्थानीय रूप से उपयोक्ता के लिये काम करेगा।
इंटरनेट पर उपलब्ध सभी वेबसाइट का एक वेब सर्वर होता है जहां पर उनका डाटा स्टोर रहता है
 
== लक्षण ==