"सदिश राशि": अवतरणों में अंतर

छो robot Modifying: ru:Вектор (геометрия)
No edit summary
पंक्ति 1:
जिस [[भौतिक राशि]] में मात्रा (परिमाण) तथा दिशा दोनो निहित होते हैं उन्हें सदिश राशि कहते है । सदिश राशियों के उदाहरण हैं - वेग, बल, संवेग इत्यादि । जिन राशियों में सिर्फ परिमाण होता है उन्हें [[अदिश राशि]] कहते हैं, जैसे - चाल, दूरी, द्रव्यमान, आयतन इत्यादि । सदिश राशियों को अदिश से अलग समझने का कारण यह है कि हम कभी-कभी किसी राशि की दिशा का ज्ञान करना आवश्यक होता है । जैसे कि जमीन पर रखे बक्से पर बल किस दिशा में लग रहा है - कितना लग रहा है यह स्पष्टतटा नहीं बताता कि बक्सा खिसकेगा या नहीं । अगल हम बल उपर से नीचे की ओर लगाएं तो बक्सा कितना भी बल लगाने से नहीं खिसकेगा । पर यदि हम इसको क्षैतिज रूप से लगाएं तो एक नियत मात्रा के बल के बाद यह खिसकने लगेगा । गणित तथा भौतिक विज्ञान में सदिशों के बहुत उपयोग हैं
 
[[श्रेणी:भौतिकी]]