"युनेस्को": अवतरणों में अंतर

छो 2402:3A80:1A31:F75F:E3BE:AD6A:C620:DD87 (Talk) के संपादनों को हटाकर रोहित साव27 के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया
टैग: वापस लिया
No edit summary
टैग: Reverted मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 16:
'''यूनेस्को''' (UNESCO) 'संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (United Nations Educational Scientific and Cultural Organization)' का लघुरूप है।
 
संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) संयुक्त राष्ट्र का एक घटक निकाय है। इसका कार्य शिक्षा, प्रकृति तथा समाज विज्ञान, संस्कृति तथा संचार के माध्यम से अंतराष्ट्रीय शांति को बढ़ावा देना है। संयुक्त राष्ट्र की इस विशेष संस्था का गठन 16 नवम्बर 1945 को हुआ था। इसका उद्देश्य शिक्षा एवं संस्कृति के अंतरराष्ट्रीय सहयोग से शांति एवं सुरक्षा की स्थापना करना है, ताकि संयुक्त राष्ट्र के चार्टर में वर्णित न्याय, कानून का राज, मानवाधिकार एवं मौलिक स्वतंत्रता हेतु वैश्विक सहमति बने|बने। अगर हम पूरी दुनिया की बात करे तो उनमें बहुत से ऐसी विश्व धरोहरें मौजूद है जो ऐतिहासिक होने के साथ-साथ बहुत ही आकर्षक है लेकिन क्या आपको पता है की इन विश्व धरोहर की ठीक से देख भाल ना होने की वजह से यह विलुप्त या नष्ट होने की कगार पर है इसी के चलते एक ऐसे संगठन का निर्माण किया गया जिसे UNESCO का नाम दिया गया।
यूनेस्को एक ऐसा संगठन है जो पूरे विश्व में शांति बनाए रखने के लिए बहुत ज़रूरी है और यह विश्व की बहुत सी आकर्षक चीजों को संरक्षण प्रदान करता है। इस संगठन में 193 सदस्य देश शामिल है जिसमें 11 सहयोगी सदस्य देश और दो पर्यवेक्षक सदस्य देश है जो इसका पालन करते है। अगर आप यूनेस्को के बारे में अच्छे से जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े।
 
 
UNESCO Kya Hai
UNESCO Kya Hai
यूनेस्को, संयुक्त राष्ट्र संघ का एक हिस्सा है जिसका कार्य शिक्षा, संस्कृति, प्रकृति तथा समाज विज्ञान के माध्यम से दुनिया में शांति को बनाए रखना है। यह बात 1942 के समय की है जब दुनिया युद्ध के कारण दो हिस्सों में बट गई थी तभी कुछ देशों के शिक्षा मंत्रियों ने यूनाइटेड किंगडम में एक मीटिंग की जिसका नाम Conference Of Allied Ministers Of Education रखा।
 
UNESCO Full Form:
 
== परिचय ==