"रक्तस्राव": अवतरणों में अंतर

छो बॉट: पुनर्प्रेषण ठीक कर रहा है
पंक्ति 1:
[[चित्र:Bleeding finger.jpg|right|thumb|300px|अंगुली से रक्तस्राव]]
'''रक्तस्राव''' (Bleeding या Haemorrhage) शब्द का अर्थ है रुधिरवाहिकाओंरुधिरवाहीकाओं से [[रक्त]] का बाहर निकलना। जब तक रुधिरवाहिकाओं में दरार, या छिद्र न हो, तब तक रक्तस्राव का होना संभव नहीं है। चोट या रोग के कारण ही रुधिरवाहिकाओं में दरार या छिद्र होते हैं। चोट लगने पर तत्काल रक्तस्राव होना प्राथमिक रक्तस्राव कहलाता है और चोट लगने के कुछ काल पश्चात् रक्तस्राव होना गौण रक्तस्राव कहलाता है। यदि रक्त [[धमनी]] से बाहर निकलता है, तो यह धमनीय रक्तस्राव कहलाता है। इस रक्तस्राव का रंग चमकीला लाल होता है और यह हृदय के स्पंदन के समकालिक होता है। शिरा से बाहर निकलनेवाले रक्त का रंग कालिमा लिए लाल होता है और घाव से बहता है। केशिका (कैपिलरीज) से स्रावित होनेवाले रक्तस्राव का रंग उपर्युक्त दोनों स्रावों के रंग के बीच का होता है और त्वचा पर केवल छोटा सा लाल धब्बा पड़ जाता है। वमन, मूत्र तथा थूक में मिला हुआ रक्त निकल सकता है, या नाक से नक्सीर फूटने के कारण रक्तस्राव होता है। आमाशय या पक्वाशय में व्रण हो जाने पर रक्तस्राव होने लगता है। स्वयं रुधिरवाहिकाओं के रुग्ण होने पर एवं उच्च रक्तचाप के कारण धमनियों में दरार पड़ जाती है और रक्तस्राव होने लगता है। मस्तिष्क के ऊतकों से रक्तस्राव होने पर रक्तमूर्च्छा (apoplexy) हो जाती है।
 
== परिचय ==
पंक्ति 12:
 
जब अधिक रक्तस्राव हो रहा हो उस समय रोगी को बिना तकिया के चित लेटना चाहिए तथा रोगी को गरम रखना चाहिए। यदि रोगी को रक्त [[उल्टी|वमन]] न हो रहा हा, तो उसे [[दूध]] पिलाना चाहिए। रक्तस्राववाले स्थान पर सीधे दबाव डालकर रक्त बंद किया जाता है। धमनीय रक्तस्रावों को रोकने के लिए [[रक्तबंध]] (tourniquet) का उपयोग किया जाता है। [[शल्यचिकित्सा|शल्यकर्म]] के समय रक्तवाहिकाओं को बाँधकर रक्तस्राव रोकते हैं, या ऐसे अभिकर्मकों का उपयोग करते हैं जो रक्त का गाढ़ा करते हैं। शिरीय एवं केशिकीय रक्तस्राव को रोकना सहज कार्य है किंतु धमनीय रक्तस्राव को रोकने में कठिनाई होती है। धमनीय रक्तस्राव रोकने के लिए तत्काल डाक्टर द्वारा उपचार कराना चाहिए, अन्यथा विलंब के कारण अधिक रक्तस्राव हो जाने पर रोगी के मर जाने का भय रहता है।
 
'''बहते रक्त रोकने के उपाय'''
 
गूलर के पत्ती भी बहते खून को रोक देती है क्योंकि कहा जाता है गूलर अनेक रोगों की एक दवा कटे के लिए है यहां से रक्त बह रहा हो वहां गुलाब की पत्ती का रस निकालकर टपका है रत बहना तुरंत बंद हो जाएगा [https://healthbanay.com/stop-bleeding-easily/ Stop bleeding easily]और जलन भी शांत हो जाएगी ऐसा करने से आपका घाब भी भरने लगेगा यदि आप नियमित रूप से यह विधि को अपनाते हैं तो आपके गांव के ऊपर एक लेयर बननी शुरू हो जाती है जो कि आपको अपने घाब को भरने में मदद करती है
 
== इन्हें भी देखें ==
* [[प्राथमिक चिकित्सा]]
* [[रक्ताधान]] (ब्लड ट्रांस्फ्यूजन)<ref>{{Cite web|url=https://healthbanay.com/|title=Healthbanay.com|language=en-US|access-date=2021-03-08}}</ref>
 
[[श्रेणी:चिकित्सीय आपातकाल]]