"राजस्थान का भूगोल": अवतरणों में अंतर

टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
→‎भौगोलिक स्थिति: मैंने राजस्थान की भौगोलिक स्थिति में कम जानकारी उपयोग होने कारण उसमें संशोधन किया है
टैग: Reverted मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 37:
 
===भौगोलिक स्थिति===
राजस्थान भारत के उत्तरी पश्चिम भाग में स्थित है। जिसका क्षेत्रफल भारत के कुल क्षेत्रफल का 10.41 है|राजस्थान का क्षेत्रफल 3,422390KM/132140 वर्ग किलोमीटर है| जो क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य है इसकी आकृति विषम चतुर्भुज के समान है| क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान की तुलना विश्व के अन्य देश से की जाए तो राजस्थान श्रीलंका से 5 गुना, चेकोस्लाविया से 3 गुना इजराइल से 17 गुना जर्मनी के बराबर तथा इंग्लैंड है तथा इसका विस्तार 23°03' उत्तरी अक्षांश से 30°12' उत्तरी अक्षांश अक्षांशिय विस्तार 7°9 है) तक कुल 826 कि॰मी॰ व 69°30' पूर्वी देशांतर से 78°17' पूर्वी देशांतर तक ( देशांतरिय विस्तार 8°47) कुल 869 कि॰मी॰ का है। राजस्थान का उत्तरी बिंदु श्रीगंगानगर जिले का कोणा गांव है जो 30 डिग्री 12 मिनट उत्तरी अक्षांश पर स्थित है तथा दक्षिण बिंदु बांसवाड़ा जिले की कुशलगढ़ तहसील का बोरखुण्ड गांव है जो 23 डिग्री तीन उत्तरी अक्षांश पर स्थित है इन दोनों के मध्य की दूरी 826 किलोमीटर है कर्क रेखा राज्य के डूंगरपुर जिले की दक्षिण सीमा को छूती हुई बांसवाड़ा के लगभग मध्य से होकर गुजरती है बांसवाड़ा शहर कर्क रेखा के सर्वाधिक नजदीक स्थित शहर है जबकि गंगानगर शहर कर्क रेखा से सर्वाधिक दूरी पर स्थित हैअतः सूर्य की किरणें सर्वाधिक बांसवाड़ा पर पड़ेगी और सर्वाधिक तिरछी किरणें गंगानगर पर पड़ेगी
भारत के उत्तरी पश्चिम भाग में स्थित है। [[कर्क रेखा]] इसके दक्षिणी भाग में बांसवाडा जिले से गुजर रही है। इसका विस्तार 23°03' उत्तरी अक्षांश से 30°12' उत्तरी अक्षांश अक्षांशिय विस्तार 7°9 है) तक कुल 826 कि॰मी॰ व 69°30' पूर्वी देशांतर से 78°17' पूर्वी देशांतर तक ( देशांतरिय विस्तार 8°47) कुल 869 कि॰मी॰ का है।
राजस्थान का पश्चिम बिंदु जैसलमेर जिले की शान तहसील का कटरा गांव है जो 69 डिग्री 30 मिनट पूर्वी देशांतर पर स्थित है अंतर्राष्ट्रीय सीमा सीमा के सर्वाधिक निकट है राज्य का सबसे पूर्वी बिंदु धौलपुर जिले की राजाखेडा तहसील का सिलान गाँव हैजोकर डॉक्टर डिग्री 17 मिनट पूरी देशांतर पर स्थित है तथा अंतरराष्ट्रीय सीमा से राज्य का दूरस्थबिंदु है पूर्व से पश्चिम तक उनके मध्य की दूरी 869 KM है।राजस्थान की पूर्व से पश्चिम चौड़ाई और उत्तर से दक्षिण लंबाई में 43 किलोमीटर का अंतर हैसूर्य पूर्व में उदय होता है इस कारण सूर्य देव राज्य में सबसे पहले धौलपुर में दिखाई देगा साथ ही सूर्य अस्त भी सबसे पहले धौलपुर में दिखाई देगा जबकि जैसलमेर राज्य के पश्चिमी बिंदु पर स्थित हैं जो कि 69 डिग्री 30 मिनट पर हैइसलिए वहां पर सूर्योदय और सूर्यास्त के बाद में दिखाई देंगे
राजस्थान की स्थलीय सीमा व स्थिति :
राजस्थान की स्थलीय सीमा की कुंडली 5920 है जिसमें से 1070 किलोमीटर पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा बनाती है तथा शेष 4850किलोमीटर पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, व गुजरात के साथ सीमा बनाती है ।
 
==='''जलवायु'''===