"वर्गिकी": अवतरणों में अंतर

Rescuing 1 sources and tagging 0 as dead.) #IABot (v2.0.7
सिस्टमैटिक की परिभाषा हिंदी
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 5:
*(ख) वर्गीकरण के आधारभूत तत्त्वों के लिए।
 
जिस तरह कार्यालयों में भिन्न भिन्न कार्य संबंधी लिखित पत्र पृथक्-पृथक् फाइलों में रखे जाते हैं, उसी तरह अध्ययन के लिए यह आवश्यक है कि विभिन्न जातियों के जंतु और पौधे विभिन्न श्रेणियों में रखे जाएँ। इस तरह जंतुओं और पादप के वर्गीकरण को '''वर्गिकी''' (Taxonomy), या '''वर्गीकरण विज्ञान''' कहते हैं। [[अंग्रेज़ी भाषा|अंग्रेजी]] में वर्गिकी के लिए दो शब्दों का उपयोग होता है, एक है टैक्सॉनोमी (Taxonomy-वर्गिकी) और दूसरा सिस्टेमैटिक्स (Systematics - क्रमबद्धता)।
SYSTEMATICS
systematics शब्द की उत्पत्ति ग्रीक शब्द systema से हुआ है इसका अर्थ palcing together होता है इस प्रकार systematics का अर्थ "जीवित वस्तुओ के साथ उनके प्राकृतिक सम्बंध के अनुरूप का वर्गीकरण systematics कहलाता है
अब जानेंगे की वैज्ञानिक G.G Simpson ने systematics को किस तरह परिभाषित किया है

G.G. Simpson(1961) ने systematics के परिभाषा को बताया कि किसी भी जीव की विविधता और प्रकार तथा उनके बीच के सभी संबंधो का वैज्ञानिक अध्ययन '' Systematics" कहलाता है
टैक्सॉनोमी शब्द ग्रीक शब्द "टैक्सिस", जिसका अर्थ है क्रम से रखना और "नोमोस", जिसका अर्थ है नियम, के जोड़ से हुआ है। अत: टैक्सॉनोमी का अर्थ हुआ क्रम से रखने का नियम। सन् 1813 में कैन्डॉल (Candolle) ने इस शब्द का प्रयोग पादप वर्गीकरण के लिए किया था। सिस्टेमैटिक्स शब्द "सिस्टैमा" से बना है। यह लैटिन-ग्रीक शब्द है। इसका प्रयोग प्रारंभिक प्रकृतिवादियों ने वर्गीकरण प्रणाली के लिए किया था। [[कार्ल लीनियस]] (Linnaeus) ने 1735 ई. में ""सिस्टेमा नैचुरी"" (Systema Naturee) नामक पुस्तक सिस्टेमैटिक्स शब्द के आधार पर लिखी थी। आधुनिक युग में ये दोनों शब्द पादप और जंतुवर्गीकरण के लिए प्रयुक्त होते हैं।
 
== इन्हें भी देखें ==