"अनमोल वचन": अवतरणों में अंतर

छो Sayari book (Talk) के संपादनों को हटाकर रोहित साव27 के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया
टैग: वापस लिया
छो दोस्तों हम खुद को पहचान कर ही जीवन में आगे बढ़ सकते हैं, जीवन में यदि हमें सफल होना है, तो उसके लिए हमें सबसे पहले अपने आप को की अच्छी तरीके से जानना होगा तभी हम जीवन में सफल हो सकते हैं।
पंक्ति 1:
{{स्रोतहीन|date=मई 2020}}
'''[https://ssmotivationalspeech.com/motivational-speech-in-hindi.html खुद को पहचाने]'''
संसार के अनेकानेक विद्वानों ने जीवन उपयोगी बाते कही हैं जिन्हें हम साधारण भाषा में '''[[अनमोल वचन]]''' कहते हैं अर्थात ऐसी बातें जो अनमोल हैं और जिनके द्वारा हम अपने जीवन में नई उंमग एवं उत्साह का संचार कर सकते हैं। इनें '''[[सूक्ति']]''' (सु + उक्ति) या '''सुभाषित''' (सु +भाषित) भी कहते हैं।
 
   ज़िंदगी में सफल होने के लिए पहला काम खुद को पहचानना होता है, अर्थात् सफलता का पहला स्टेज खुद को पहचाने, खुद को पहचान कर आप जीवन में अवश्य सफल हो सकते हैं।   
इन बातों को अनमोल इसलिए भी कहा जाता हैं क्योंकि यदि हम इन बातों का सार समझेगें तो हम पायेंगे की इन बातो का कोई मोल नहीं लगा सकता, केवल इन बातो को अपने जीवन में अपनाकर अपने जीवन की दिशा को बदल सकते हैं और [[जीवन ]]की दिशा बदलनें वाली बातों का भी कभी कोई मोल लगा सकता हैं ये बातें तो अनमोल होती हैं।
 
  खुद को पहचानने का मतलब यदि संक्षिप्त शब्दों में कहूँ, तो खुद को पहचानने  का आशय आपके और आपके लक्ष्य के बीच में जो बाधएँ,परेशानी, रुकावटें, निराशा और असफलता आती है, उस पर विजय प्राप्त करने के लिए खुद को पहचानना आवश्यक होता है।
 
'''खुद को कैसे पहचाने ?'''
 
   सफलता का पहला स्टेज यहीं से शुरू होता है, खुद को पहचाने, खुद को पहचानने के लिए हमें सबसे पहले अपने आपसे बातें करनी होंगी, अर्थात् सबसे पहले हम खुद को पहचानने की कोशिश करेंगे-
 
   मैं कौन हूँ? मैं कैसे हूँ? मेरा अस्तित्व क्या है? मेरे अंदर कौन-कौन सी क्षमतायें हैं? मेरे अंदर कौन-कौन सी कमियाँ  हैं? मेरे अंदर कौन-कौन सी अच्छाइयाँ  हैं? मेरी  सोच कैसी है?मेरे विचार कैसे  हैं?
 
  मेरे जीवन का उद्देश्य क्या है? मेरे जिंदगी का लक्ष्य क्या है? क्या जो मैं वर्तमान में कार्य कर रहा हूँ, इससे मेरे उद्देश्य पूरे हो सकते हैं? क्या मैं अपने लक्ष्य तक पहुँच सकता हूँ?
 
  यदि मेरे इस कार्य से मेरे उद्देश्य पूरे नहीं हो रहे हैं, और मैं अपने लक्ष्य तक नहीं पहुँच पा रहा हूँ, तो मुझसे  ऐसी क्या गलतियाँ हो रही हैं, जो मैं अपने ही उद्देश्य की पूर्ति करने और लक्ष्य तक पहुँचने का बाधक बन गया हूँ।
 
'''खुद को पहचानने के फायदे'''
 
  यदि आप गहराई से अपने आप को जानने की कोशिश करते हैं, तो अवश्य ही आप अपने आप को पहचान पाने में समर्थ होंगे। जब आप अपने आप को जान लेंगे, समझ लेंगे, तो आप की ताकत और कमजोरी दोनों आपके समक्ष होंगी।
 
  आप अपनी ताकतों का इस्तेमाल कर अपने लक्ष्य तक पहुँचने का मार्ग बना सकते हैं, और कमजोरियों को दूर करने का प्रयास कर सकते हैं। इसलिए आप सभी कोई खुद को पहचाने।
 
   एक बात बताता हूँ , जो मैंने जिंदगी में अनुभव की है, यदि आप अपने आप को पहचानने की कोशिश करेंगे तो शुरुआत में थोड़ा मुश्किल अवश्य होगा।
 
  आपका मन कहेगा, कि यार यह क्या पागलों वाली हरकत कर रहे हो, और भी कई तरह की बातें मन में जन्म लेती रहेंगी, परंतु इन सभी बातों की परवाह किये बिना, इन्हें नजर -अंदाज कर आप अपने आप पर फोकस करते रहिये ।
 
  धीरे-धीरे आपके अंदर एक सकारात्मक उर्जा जन्म लेने लगेगी, और यह सब जो व्यर्थ के विचार उत्पन्न हो रहे थे, आपके मन से उन्हें दूर कर देगी, आप एक अलग सा अनुभव करेंगे। आपको हर परेशानी छोटी नजर आने लगेगी, आपका राह हर तरफ आसान लगने लगेगा।
 
  आपको अंदर ही अंदर एक अलग सी खुशी महसूस होती रहेगी, और आपका मन सदैव अपने विचारों को लेकर जो विचलित रहा करता था, अब वह शाँत  महसूस करने लगेगा, आप अपने लक्ष्य को लेकर सकारात्मक हो पायेंगे।
 
  क्योंकि जब तक आपका मन शाँत  नहीं होगा, तब तक आप सही निर्णय नहीं ले पायेंगे, मन एवं दिमाग शाँत रहने पर ही सही निर्णय लिया जा सकता है।
 
   जिस प्रकार तालाब के पानी में जब तक हलचल रहता  है, हमें अंदर की चीजें स्पष्ट दिखाई नहीं देती है, परंतु जैसे ही पानी में हलचल शाँत हो जाती  है, हमें सब कुछ स्पष्ट दिखाई देने लगता है, और आपको जिस वस्तु की तलाश होती है, आप उसे स्पष्ट देख पाते हैं।
 
ठीक उसी प्रकार जब आपका मन और दिमाग शाँत रहता  है, तो चीजें आपको स्पष्ट दिखाई देने लगती है, आप सही निर्णय ले पाते हैं, और सही दिशा में अपने कदम रख पाते हैं, जिससे आप अपने मंजिल की ओर आगे बढ़ पाते हैं, खुद को पहचाने और जीवन में सफल हों।
 
  आपके  अंदर उत्पन्न सकारात्मक ऊर्जा उस रोशनी की तरह कार्य करती  है, जिस प्रकार रात के अंधेरे में हमारी गाड़ी की हेडलाइट की रोशनी मात्र 100 से डेढ़ सौ मीटर ही दिखाई देती है, परंतु उसी रोशनी के सहारे हम सैकड़ों किलोमीटर का सफर रात के अंधेरे में तय कर सकते हैं।
 
सुबह-सुबह एक अनमोल वचन आपकी मनोदशा को कुछ ऐसे संवार सकता है के आपका पूरा दिन अच्छी अनुभूति में गुजर जाए। हिंदी जगत में अनमोल वचन बहुत प्राचीन समय से मौजूद हैं। ये भारत की संस्कृति अनमोल वचन को हम अपनी जीवन में इस तरह सदुपयोग कर सकते है कि जिसकी वजय से हमारे अन्दर दैनिक कार्य करने कि क्षमता को एक सकारात्मक उर्जा मिले और हम सहि तरिके से अपने लक्ष्य को हासिल कर सके। बहुत सारे सफल लोगो ने अपनी जीवन में जो चिज करके सफल हुए हैं और जो चिज करके फेल हुए हैं उस तरीके को दुनियाँ के सामने अपने अनुभव को सेयर किया था । एक तरिके से कहा जाए तो जो शब्द उन्होने अपने अनुभव के आधार पर हमे बताइ हैं आज उन को हि हम अनमोल वचन के रुप में मानते हैं ।
 
==सन्दर्भ==
{{टिप्पणीसूची}}
 
==बाहरी कड़ियाँ==
* [https://web.archive.org/web/20200706135020/https://www.motivatorindia.in/2018/08/motivational-quotes-in-hindi.html '''सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक कोट्स हिंदी में'''] जो आपके जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार करेगा
* [https://web.archive.org/web/20080820161730/http://hi.wikiquote.org/wiki/%E0%A4%AE%E0%A5%81%E0%A4%96%E0%A5%8D%E0%A4%AF_%E0%A4%AA%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A0 विकी सुभाषित]