"विष": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 44:
 
 
==विष का निष्कासन==
==सामान्य विषों की चिकित्सा===
तीव्र अम्ल, क्षार या अन्य संक्षारक पदार्थ द्वारा विषाक्तता होने पर आमाशय नलिकाओं (stomach tubes), या वमनकारियों, का उपयोग नहीं करना चाहिए। इनसे जठरीय वेधन (gastric perforation) हो सकता है। जठर में स्थित अंतर्वस्तु की खाली करने का सबसे सरल उपाय [[वमन]] कराना है। वमन का प्रयोग तभी करना चाहिए जब रोगी चिकित्सक को सहयोग देने की स्थिति में हो, उसके शरीर में अतिरिक्त विष हो और आमाशय नलिकाओं का अभाव हो, या रोगी आमाशय नलिकाओं का उपयोग कर सकने की स्थिति में न हो। निद्रालु या अचेतन रोगी को वमन नहीं कराना चाहिए, क्योंकि उसके आमाशय की अंतर्वस्तु के तरलापनयन (aspiration) का भय रहता है। संक्षारक विषों के उपशमकों के अंतर्ग्रहण की स्थिति में भी वमन वर्जित है।
 
वमन कराने के लिए गले में अँगुली या अन्य वस्तु का प्रयोग करना चाहिए, या निम्नलिखित वस्तुओं में से कोई चीज खिलानी चाहिए : ऐयोमॉरफ़ीन हाइड्रोक्लोराइड, चूर्णित सरसों, (powdered mustard) और नमक या प्रबल साबुन जल (strong soap suds)।
 
==जठरीय तरलापनयन और वस्तिक्रिया==
इन क्रियाओं के उद्देश्य निम्नलिखित हैं :
 
(1) अतिरिक्त असंक्षारक विषों का निष्कासन, जिन्हें बाद में जठरांत्र क्षेत्र (gastro intestinal tract) से अवशोषित किया जा सकता है;
 
(2) वमन केंद्र के निर्बल होने पर जब वमन नहीं होता, केंद्रीय तंत्रिकातंत्र को अपसादित करनेवाले विष का निष्कासन;
 
(3) विषों की पहचान के लिए जठरीय अंतर्वस्तुओं के संचय और परीक्षण के लिए तथा
 
(4) विषप्रतिकारकों के सुविधाजनक प्रयोग के लिए।
 
===निषेधक लक्षण===
निम्नलिखित स्थितियों में जठरीय तरलापनयन और वस्ति क्रिया नहीं की जाती हैं :
 
(1) विष के द्वारा ऊतकों का व्यापक संक्षारण,
 
(2) तीव्र नि:संज्ञ, जडिमाग्रस्त (stuporous), या निश्चेतनताग्रस्त (comatose), रोगी, क्योंकि उसे तरलापनयन फुफ्फुसार्ति (pnuemonia) का खतरा रहता है।
 
===विधि===
नाक या मुँह द्वारा [[आमाशय]] में एक चिकनी, मृदु, न दबनेवाली अमाशय नली को धीमे-धीमे प्रवेश कराना चाहिए। वस्तिक्रिया प्रचुर हो, परंतु अमाशय का आध्मान (distention) न किया जाए। कुछ स्थितियों में थोड़े थोड़े अंतर पर अल्प तरल के साथ वस्तिक्रिया करना अच्छा होता है। वस्तिक्रिया के विलयन के आधिक्य को निकालना अनिवार्य है।
 
===जठरीय वस्तिक्रिया के तरल ===
 
1. गुनगुना पानी या 1 प्रतिशत नमकीन पानी,
 
2. पतला विलेय स्टार्च पेस्ट (paste),
 
3. एक प्रतिशत सोडियम बाइकार्बोनेट,
 
4. पोटैशियम परमैंगनेट (1:2000) विलयन,
 
5. एक प्रतिशत विलेय थापोसल्फेट तथा
 
6. एक या दो प्रतिशत हाइड्रोजन परऑक्साइड।
 
 
==सामान्य विषों की चिकित्सा===
देखें '''[[विष प्रतिकारक]]'''
 
[[en: Poission]]
"https://hi.wikipedia.org/wiki/विष" से प्राप्त