"स्टेरॉयड": अवतरणों में अंतर

No edit summary
No edit summary
पंक्ति 2:
'''सांद्राभ''' या '''स्टेरॉयड''' (Steroids) जैवतः सक्रिय (biologically active) कार्बनिक यौगिक हैं जिनमें चार रिंग एक विशेष आण्विक संरचना में विन्यस्त होते हैं। स्टेरॉइड के मुख्य दो जैव कार्य हैं- (१) ये कोशिका की झिल्लियों के महत्वपूर्ण घटक हैं जो झिल्ली की फ्लुइडिटी को बदलते हैं, (२) ये संकेत अणु की भांति कार्य करते हैं। पादपों, जन्तुओं, और कवकों में सैकड़ों स्टेरॉइड पाये जाते हैं। सभी स्टेरॉयडों का निर्माण कोशिका के अन्दर होता है।
 
स्टेरॉयड एक प्रकार का रासायनिक पदार्थ होता है जो हमारे शरीर के अंदर ही बनता है। इसके अलावा यह प्राकृतिक रासायनिक पदार्थ का केमिकल रूप होता है, जिसका इस्तेमाल किसी विशेष बीमारी के उपचार के लिए किया जाता है। स्टेरॉयड को एक ऐसी दवा के रूप में भी जाना जाता है जो आपकी मांसपेशियों का विकास करती है। अक्सर खिलाड़ी किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से पहले इसका इस्तेमाल करते हैं जो बिल्कुल प्रतिबंधित है।
 
==प्रकार==
* Androgens
** Testosterone
* Estrogens,(Progesterone)
**Corticoids
** Cortisol
** Aldosterone
 
==कोविड-१९ और स्टेरॉयड==
जर्नल ऑफ़ द अमरीकन मेडिकल एसोसिएशन में प्रकाशित एक शोध के अनुसार कोविड-19 के कारण गंभीर रूप से बीमार पड़े सौ लोगों में से कम से कम आठ का जीवन स्टेरॉयड के इस्तेमाल से बच सकती है। शोधकर्ताओं का कहना है कि शोध के नतीजे प्रभावशाली हैं, हालांकि उनका ये भी कहना है कि स्टेरॉयड कोरोना वायरस का इलाज कतई नहीं हैं। वर्ष २०२० के जून में ब्रिटेन में [[डेक्सामेथासोन]] नाम के एक स्टेरॉयड के इस्तेमाल को लेकर ट्रायल हुआ था। इसके बारे में ब्रिटेन के विशेषज्ञों ने दावा था कि दुनिया भर में बेहद सस्ती और आसानी से मिलने वाली दवा डेक्सामेथासोन कोरोना वायरस से संक्रमित और गंभीर रूप से बीमार मरीज़ों की जान बचाने में मदद कर सकती है।
 
==सन्दर्भ==
{{टिप्पणीसूची}}
 
==इन्हें भी देखें==
*[[ऐनबालिक स्टेरॉयड]] (anabolic steroid)
 
[[श्रेणी:कार्बनिक यौगिक]]