टैग: Reverted मोबाइल संपादन मोबाइल एप सम्पादन Android app edit
छो HarishchandHindustani (Talk) के संपादनों को हटाकर Ts12rAc के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया
टैग: बदला गया वापस लिया
पंक्ति 2:
 
-- [[सदस्य:नया सदस्य सन्देश|नया सदस्य सन्देश]] ([[सदस्य वार्ता:नया सदस्य सन्देश|वार्ता]]) 23:47, 16 अप्रैल 2021 (UTC)
 
== भारत की राजनीतिक पार्टियां और उनका उद्देश्य! ==
 
मैं अपने इस लेख में आप सभी का ध्यान भारत की राजनीतिक पार्टियों के ऊपर ले कर जाना चाह रहा हूं जिससे आपको पता चलेगा कि किस तरह से हमारे देश को चलाने की कोशिश कर रही है या तोड़ने की कोशिश कर रही है इन पार्टी की सच्चाई आप लोगों के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि इसी से मेरा देश मेरा भारत बच सकता है क्योंकि जब आप लोगों के सामने सच्चाई आएगी तो हो सकता है कि आपका मान-सम्मान आत्मसम्मान जाग जाए, आप लोग देश के लिए खड़े हो जाएं और देश की रक्षा के लिए एकजुट होकर के देश के दुश्मनों का मुकाम करने में सक्षम हो
राजनीतिक संगठनों के अंदर पार्टियों के अंदर नेताओं की राजनीति किस तरह सक्रिय होती है, उसके बारे में मैं चर्चा करना चाहता हूं
राजनीतिक पार्टियों के नेता कितने बड़े मक्कार होते हैं। इस बात का अंदाजा आपको उस समय लगेगा तब आप किसी राजनीतिक पार्टी को ज्वाइन कर लोगे और अपनी एक सही विचारधारा को समाज के सामने ले जाने की कोशिश करोगे तो आपके जैसे सीनियर नेता हैं
वह आप की विचारधारा का सम्मान ना करके आप के विरोध में एक ऐसे कसीदे पढ़ लेंगे कि उनको पता है। उन्होंने जो मेहनत करी है वह आप की विचारधारा के सामने बहुत छोटी है क्योंकि आप एक सत्य पर चलने वाले एक सजग सिपाही हो जो वास्तव में एक नेता कहलाने के लायक हो। मगर कोई भी आपका सीनियर लीडर यह नहीं चाहता कि आप को पीछे छोड़ दें और आगे आप आगे बढ़ जाए, वह नहीं चाहते हैं और इसी कारण आपका नंबर कट जाता है और वह अपनी जो विचारधारा है उसको आपके ऊपर थोप देते हैं
और यहीं से एक राजनीतिक कार्यक्रम शुरु होता है जिसके तहत आप अपने किसी दूसरे ने लीडर कि अगर आप तारीफ करते हो तो भी आप गलत हो
यहीं से आप हर सही कदम पर गलत खड़े दिखाई देते हो और हर जगह आपके खेलना शुरू हो जाती है और जहां कद आपका पार्टी में भरना चाहिए, आपका कद और छोटा कर दिया जाता है क्योंकि चमचागिरी हर पार्टी के अंदर है। कोई राजनीतिक पार्टी ऐसी नहीं है जहां पर चमचागिरी ना हो
हर पार्टी के अंदर आपको चमचागिरी मिलेगी करने के लिए अगर आप सही आदमी को चुन कर के ला रहे हैं तो भी आप सही नहीं हो क्योंकि पार्टी देखी है कि पार्टी के लिए फंड क्या लाए हो और किस तरह अपनी सीनियर नेताओं की आप सेवा कर सकते हो, यह बहुत मायने रखता है क्योंकि इसमें सिद्धांतों की कोई बात नहीं है। सिद्धार्थ कोई नहीं सिद्धांत केवल पैसा स्वार्थ है। अगर आप पैसा स्वार्थ की राजनीति करना चाहते हो तो आप लीडर बन सकते हो। अन्यथा आप इस देश में लीडर नहीं कह लाए जा सकते क्योंकि सही आदमी के लिए कोई रास्ता ही नहीं है। कोई पार्टी ही नहीं
देखने में आप देखोगे कि इन सब के मुंह पर शहद लगा हुआ है। मधुमक्खी का शहद और अंदर जहर ही जहर है
मैं किसी राजनीतिक दल का नाम नहीं लेना चाहता। मगर इतना ही मैं कहना चाहता हूं कि यह पार्टियां देश को जोड़ने वाली नहीं। यह सिर्फ और सिर्फ देश को तोड़ने वाली है और इन सभी पार्टियों को खत्म करके देश के अंदर एक दलीय प्रणाली को लागू किया जाए तो इस देश का भला किया जा सकता है
इसलिए मैं समस्त देशवासियों से अपील करता हूं कि किसी भी राजनीतिक पार्टी का हिस्सा ना बने, क्योंकि इससे ना तो देश का भला कर सकते हैं। ना ही अपने आप का भला हो सकता है। अपने आप का भले ही हो जाए, मगर देश का भला बिल्कुल नहीं हो सकता है। इससे बेहतर होगा कि आप एक समाज सेवक के रूप में
आज के लिए इतना ही है कि आप अच्छे दोस्त समाजसेवक और देशभक्त कहलाए को सबसे ज्यादा अच्छा है। आइए मिलकर के सशक्त भारत का निर्माण करें। आपका मित्र हरिश्चंद्र हिंदुस्तानी [[सदस्य:HarishchandHindustani|HarishchandHindustani]] ([[सदस्य वार्ता:HarishchandHindustani|वार्ता]]) 07:35, 6 मई 2021 (UTC)