पंक्ति 4:
 
नमस्ते चक्रपाणी जी, आपका विकिपीडिया पर पुनः वापसी पर स्वागत है। मैं यह टिप्पणी आपके [[विकिपीडिया वार्ता:AutoWikiBrowser/CheckPage#चक्रबोट (रीस्टार्ट)|AutoWikiBrowser]] पर आवेदन के सन्दर्भ में लिख रहा हूँ। मैंने आपके बॉट के वार्ता पृष्ठ को देखा। यहाँ पर आपकी बॉट द्वारा निर्मित विभिन्न पृष्ठ हहेच/शीह नामांकित हुये हैं और बड़ी संख्या में हटाये भी गये हैं। मैंने आपके बॉट द्वारा निर्मित पृष्ठों का बॉट पुनरीक्षण (सामान्य पुनरीक्षण करना लगभग असम्भव था) किया था और पाया था कि लगभग हर लेख को पुनः देखने की आवश्यकता है लेकिन पिछले चार वर्ष से भी अधिक समय निकलने के पश्चात् भी उनका पुनरीक्षण नहीं हो पाया है। आपकी उन पृष्ठों के लिये क्या योजना है? इसके अतिरिक्त आपने पिछले कुछ दिनों में pywikibot कोड को काम में लेते हुये जो वर्तनी सुधार किये हैं, उनपर आपकी क्या योजना है? क्या इसे स्पष्ट कर सकते हैं? मेरा कहने का मतलब यह है कि आप अपने प्रयोगपृष्ठ पर एक सूची निर्मित कीजियेगा जो ऐसे प्रतिस्थापनों को सूचीबद्ध करेगी। [[सदस्य:अजीत कुमार तिवारी|अजीत जी]] ने आपके [[सदस्य वार्ता:चक्रबोट#वर्तनी सुधार के संबंध में|बॉट वार्ता पृष्ठ पर जो सन्देश]] लिखा है, उसके अनुसार आप मुख्य नामस्थान के अतिरिक्त भी सम्पादन कर रहे हो। मुख्य नामस्थान के अतिरिक्त सम्पादन करने के लिए आपकी क्या योजना है? क्या यह भी स्पष्ट करेंगे? आपने अपनी बॉट से [[विकिपीडिया:विवादास्पद वर्तनियाँ]] पर जो गलतियाँ की वो आपको अजीत जी बता चुके हैं अब मैं आपको [[विकिपीडिया:वर्तनी परियोजना]] पर की हुई गलती से भी आगाह करवाना चाहूँगा। आपने इस पृष्ठ को रखने का औचित्य ही हटा दिया था। आपने ऐसे अनेकों पृष्ठों में गड़बड़ियाँ कर दी हैं, इसके लिए आपके बॉट खाते को प्रतिबन्धित किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त आप स्वयं निरीक्षण करके ऐसी त्रुटियों को सुधारें क्योंकि हमारे यहाँ प्रबन्धकों की कमी को देखते हुये हर बॉट के सम्पादनों का गहराई से प्रबन्धकीय निरीक्षण शायद नहीं हो पा रहा है और ऐसी गलती के लिए बॉट को सीधा प्रतिबन्धित ही किया जाता है। <span style="color:green;">☆★</span>[[u:संजीव कुमार|<u><span style="color:Magenta;">संजीव कुमार</span></u>]] ([[User talk:संजीव कुमार|<span style="color:blue;">✉✉</span>]]) 14:20, 6 मई 2021 (UTC)
:{{सुनो|संजीव कुमार}}
*पुराने पृष्ठों को लेकर मेरी कोई योजना नहीं है अगर उन्हें हटाया जाना चाहिए तो इसमें मुझे कोई आपत्ति नहीं है, अगर मेरी कोई मदद की आवश्यकता है तो वो भी बताइए। 😊
*जैसा कि मैं अपने बॉट के वार्ता पेज पर भी बता चुका हूँ ''pywikibot'' मेरे लिए नया है अतः मुख्य नामस्थान के अतिरिक्त हुए सम्पादन इसी कारणवश हैं हालांकि मेरे द्वारा पूरी कोशिश की गयी है की त्रुटिपूर्ण सम्पादन न हों तो बेहतर, ऐसे संपादनों को मैंने तत्काल पूर्ववत भी किया है, स्वयं बॉट चालक होने के कारण आप समझ सकते हैं कि कोई भी बॉट 100% त्रुटिरहित कार्य नहीं कर सकता। AWB से मैं परिचित हूँ वहाँ ऐसी त्रुटियों का प्रतिशत न्यूनतम रहेगा।
*वैसे वर्तमान में मेरा उद्देश्य केवल वर्तनी सुधार ही रहेगा।---<small><span style="border:2px ;background:#00008B">[[User:चक्रपाणी|'''<span style="background:#00008B;color:white">&nbsp;चक्रपाणी&nbsp;</span>''']][[User talk:चक्रपाणी|<span style=";background-color:skyblue">&nbsp;वार्ता&nbsp;</span>]]</span></small> 14:46, 6 मई 2021 (UTC)