"गीतांजलि": अवतरणों में अंतर

टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
→‎'गीतांजलि : सॉन्ग ऑफ़रिंग्स': अनुचित संपादन से हुई भाषिक-त्रुटि को सुधारा।
पंक्ति 11:
'गीतांजलि : सॉन्ग ऑफ़रिंग्स' में मूल बाङ्ला गीतांजलि से 53 गीत लिये गये थे तथा 50 गीत/गान कवि ने अपने अन्य काव्य-संकलनों से चुनकर इसमें संकलित किये थे, जिनके भाव-बोध गीतांजलि के गीतों से मिलते-जुलते थे।<ref name="साहा2" /> अंग्रेजी अनुवाद में बाङ्ला गीतांजलि के बाद सन् 1912 में रचित 'गीतिमाल्य' (1914 में प्रकाशित) से सर्वाधिक 16 गीत लिए गए थे तथा 15 गीत नैवेद्य से संकलित थे।<ref>रणजीत साहा, ''रवीन्द्र मनीषा'', साहित्य अकादेमी, नयी दिल्ली, प्रथम संस्करण-2015, पृष्ठ-154.</ref> इसके अतिरिक्त चैताली, कल्पना, खेया, शिशु, स्मरण, उत्सर्ग, गीत-वितान तथा चयनिका से भी कुछ कविताओं को चुनकर अनूदित रूप में इसमें स्थान दिया गया था।<ref>रणजीत साहा, ''रवीन्द्र मनीषा'', साहित्य अकादेमी, नयी दिल्ली, प्रथम संस्करण-2015, पृष्ठ-543.</ref>
 
अंग्रेजी गद्यानुवाद वाला यह संस्करण 1 नवंबर 1912 को इंडियन सोसायटी ऑफ़ लंदन द्वारा प्रकाशित हुआ था। यह संस्करण कवि रवीन्द्रनाथ के पूर्वपरिचित मित्र और सुप्रसिद्ध चित्रकार विलियम रोथेन्स्टाइन के रेखाचित्रों से सुसज्जित था तथा अंग्रेजी कवि वाई॰वी॰ येट्स ने इसकी भूमिका लिखी थी।<ref name="साहा2" /> मार्च 1913 में मैकमिलन पब्लिकेशन ने इसका नया संस्करण प्रकाशित किया और धूमधाम से प्रचारित किया गया।किया।
 
== गीतांजलि की विषय-वस्तु ==