"लाल क़िला": अवतरणों में अंतर

छो 2409:4064:201A:B4C:1089:C58C:D7A4:522A (Talk) के संपादनों को हटाकर Tamjeed Ahmed के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया
टैग: वापस लिया
लालकिला किसने बनवाया? यह जानना रोचक है कि लाल किले के दरवाजे पर हाथी की मूर्ति स्थापित है । इतना ही नहीं तो वराह के मुंह वाले चार नल आज भी लाल किले के एक ख़ास महल में विद्यमान हैं। वामपंथी इतिहासकार बताते हैं कि लाल किला शाहजहाँ ने बनवाया लेकिन अगर इसे शाहजहाँ ने बनवाया होता तो क्या इस्लामी मान्यता के अनुसार किसी भी प्रकार की मूर्ति वहां होतीं और वराह अर्थात उनकी नजर में सूअर की प्रतिमा तो कतई नहीं होती । ऐसे ही सैकड़ो मजबूत साक्ष्य हैं। लाल किला पृथ्वीराज चौहान के नाना अनंतपाल ने बनाया था।
टैग: Reverted यथादृश्य संपादिका मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 1:
'''लाल किला''' या '''लाल क़िला''', [[दिल्ली]] के ऐतिहासिक, क़िलेबंद, [[पुरानी दिल्ली]] के इलाके में स्थित, लाल बलुआ पत्थर से निर्मित है। यद्धपि यह किला काफी पुराना है और इस किले को पाँचवे मुग़ल शासक [[शाहजहाँ]] ने अपनी राजधानी के रूप में चुना था। इस किले को "लाल किला", इसकी दीवारों के लाल-लाल रंग के कारण कहा जाता है। इस ऐतिहासिक किले को वर्ष २००७ में [[युनेस्को]] द्वारा एक [[विश्व धरोहर स्थल]] चयनित किया गया था। <ref>{{Cite web |url=http://whc.unesco.org/en/list/231 |title=Red Fort Complex - युनेस्को World Heritage Centre<!-- Bot generated title --> |access-date=9 मई 2008 |archive-url=https://web.archive.org/web/20170705145946/http://whc.unesco.org/en/list/231 |archive-date=5 जुलाई 2017 |url-status=live }}</ref> भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित लाल किला (Lal Kila) देश की आन-बान शान और देश की आजादी का प्रतीक है। मुगल काल में बना यह ऐतिहासक स्मारक विश्व धरोहर की लिस्ट में शामिल है और भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। लाल किला के सौंदर्य, भव्यता और आर्कषण को देखने दुनिया के कोने-कोने से लोग आते हैं और इसकी शाहीराजसी बनावट और अनूठी भारतीय वास्तुकला की प्रशंसा करते हैं।
 
यह शाहीराजसी किला मुगल बादशाहों का नने सिर्फ राजनीतिक केन्द्र हैके रूप बल्कि यह औपचारिक केन्द्र भीके रूप हुआमें करताभी थाइस्तेमाल हुआ, जिस पर करीब 200 सालों तक मुगल वंश के शासकों का राज रहा। देश की जंग-ए-आजादी का गवाह रहा लाल किला मुगलकालीन वास्तुकला, सृजनात्मकता और सौंदर्य का अनुपम और अनूठा उदाहरण है।
 
देश की जंग-ए-आजादी का गवाह रहा लाल किला मुगलों द्वारा तोड़फोड़ कर भारतीय वास्तुकला का नाश किया और मुगलों ने अपने लेखकों से मुग़ल काल का होना बताया, जिसमें सृजनात्मकता और सौंदर्य का अनुपम और अनूठा उदाहरण लिखवाया गया।
 
1648 ईसवी में बने इस भव्य किले के अंदर एक बेहद सुंदर संग्रहालय भी बना हुआ है। करीब 250 एकड़ जमीन में फैला यह भव्य किला मुगल राजशाही और ब्रिटिशर्स के खिलाफ गहरे संघर्ष की दास्तान बयां करता हैं। वहीं भारत का राष्ट्रीय गौरव माने जाना वाला इस किले का इतिहास बेहद दिलचस्प है I
 
 
वामपंथी सरकार और इतिहासकारों ने कितना गुमराह किया हम भारतीयों को
 
लाल_किला_किसने_बनाया??
 
यह जानना रोचक है कि लाल किले के दरवाजे पर हाथी की मूर्ति स्थापित है । इतना ही नहीं तो वराह के मुंह वाले चार नल आज भी लाल किले के एक ख़ास महल में विद्यमान हैं।
 
वामपंथी इतिहासकार बताते हैं कि लाल किला शाहजहाँ ने बनवाया , लेकिन अगर इसे शाहजहाँ ने बनवाया होता तो क्या इस्लामी मान्यता के अनुसार किसी भी प्रकार की मूर्ति वहां होतीं और वराह अर्थात उनकी नजर में सूअर की प्रतिमा तो कतई नहीं होती । ऐसे ही सैकड़ो मजबूत साक्ष्य हैं । यह लाल किला पृथ्वीराज चौहान के नाना अनंतपाल ने बनाया था ।
 
== भारत की ऐति ==