"विकिपीडिया:चौपाल": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 944:
१ जुलाई तक गूगल मीट पर विकिपीडिया के बारे में बताने या प्रस्तुति देने को इच्छुक सदस्य अपना नाम नीचे लिख सकते हैं या हमें ई-मेल कर सकते हैं। मुझे ऐसे प्रयासों से संपादक बढ़ने के आसार नहीं लगते हैं किंतु फिर भी ऐसे प्रयासों से मुझे कोई आपत्ति नहीं है। कम-से-कम ऐसे प्रयास विकिपीडिया के बारे में थोड़ी जागरूकता और बढ़ाते हैं। हिंदी विकिमीडियन्स यूजर ग्रूप के ऐसे प्रयासों में अपना नाम शामिल करने की अनुमति देने के संबंध में भी सदस्यों की राय का स्वागत है।
विकिमीडिया फाउंडेशन के दक्षिण एसिया सहकारी प्रबंधक के पद पर कार्य करने वाले प्रवीण जी के साथ यूजर ग्रूप का एक इतिहास भी है। पिछले वर्ष २० जुलाई को ये अमेजन के सहयोग से हिंदी विकिपीडिया पर एक लेख बनवाने के संपादनोत्सव का प्रस्ताव लेकर आए थे। हमने प्रस्ताव को समर्थन दिया तथा अमेजन के लिए प्रतियोगिता का प्रारूप तैयार कर भेजा। इसके बाद अमेजन इंडिया के कुछ कर्मचारियों के साथ यूजर ग्रूप की फोन मीटिंग होने की योजना थी जिसमें कुछ ठोस निकलकर आने पर हमने चौपाल पर सूचना देने का निश्चय किया था। किंतु प्रवीण जी उस फोन बैठक का ही आयोजन नहीं कर सके प्रतियोगिता प्रस्ताव स्वीकृत कराना तो दूर की बात थी। मैने इस प्रस्ताव के लाने पर पुरानी याद ताजा करायी तो प्रवीण जी ने उस प्रस्ताव पर पुनः अमेजन वालों से बात करने की बात कही है। -[[सदस्य:अनिरुद्ध कुमार|अनिरुद्ध कुमार]] ([[सदस्य वार्ता:अनिरुद्ध कुमार|वार्ता]]) 01:34, 30 जून 2021 (UTC)
 
:धन्यवाद,
:मुझे यह काम करने में रुची है, इसि तरह के वर्कशोप, मैंने मराठी विकि समुदायके लिए, महाराष्ट्र के कई कोलेजों तथा युनिवर्सिटीजमें लिए है. आप मुझे मेरे एमेल पर संपर्क कर सकते हैं. धन्यवाद. [[User:QueerEcofeminist|<span style="color:#FF00FF;">'''Queer'''</span><span style="color:#8DB600;">'''Eco'''</span><span style="color:#FF7E00;">'''feminist'''</span>]] [they/them/their] 09:50, 30 जून 2021 (UTC)