"लखीसराय": अवतरणों में अंतर

टैग: Reverted मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
→‎प्रमुख पर्यटन स्थल: === शिव दुर्गा महावीर मंदिर जगदीशपुर,सूर्यगढ़ा === लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के जगदीशपुर ग्राम स्थित शिव दुर्गा महावीर मंदिर जगदीशपुर, सूर्यगढ़ा है। यहां भव्य दुर्गा पुजा का आयोजन होता है और भव्य मेला लगता है जहां पर दुर-दुर से लोग देखने आते हैं। यहां जाने के लिए लोग लखीसराय रेलवे स्टेशन से उतरकर गाड़ी पकड़ कर प्रखंड कार्यालय सूर्यगढ़ा के सामने उतरकर जगदीशपुर ग्राम होकर जा सकते हैं।
टैग: Reverted मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 50:
खड़गपुर की पहाड़ियों पर स्थित यह तीर्थस्थल लखीसराय का श्रृंगार है। यह स्थान जिले के दक्षिण-पूर्व में स्थित है। इसका नाम प्रसिद्ध ऋषि शृंगी के नाम पर रखा गया है। किंवदंतियों के अनुसार राजा दशरथ ने अपने चारों पुत्र राम,लक्ष्मण,भरत और शत्रुघ्न का चूड़ाकर्म संस्कार (मुण्डन) यहीं पर किये थे।नूतन वर्ष, श्रावण मास में और विशेष रूप से शिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ यहाँ जुटती है। चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा यह अलौकिक स्थान सैलानियों के मन को मोह लेता है ।सबसे विशेष यहां आनेवाले पर्यटकों के लिए पहाड़ों से निकलती स्वच्छ व निर्मल जल जो जलकुण्ड में आकर गिरती है जिसमें घंटों तक लोग स्नान कर आनन्दित होते हैं।
यहाँ जाने के लिए लोग किऊल रेलवे जंक्शन से उतरकर जीप से सहूर गाँव के रास्ते ज्वलप्पा स्थान होकर जा सकते है ।
 
=== शिव दुर्गा महावीर मंदिर जगदीशपुर,सूर्यगढ़ा ===
 
लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के जगदीशपुर ग्राम स्थित शिव दुर्गा महावीर मंदिर जगदीशपुर, सूर्यगढ़ा है।
यहां भव्य दुर्गा पुजा का आयोजन होता है और भव्य मेला लगता है जहां पर दुर-दुर से लोग देखने आते हैं। यहां जाने के लिए लोग लखीसराय रेलवे स्टेशन से उतरकर गाड़ी पकड़ कर प्रखंड कार्यालय सूर्यगढ़ा के सामने उतरकर जगदीशपुर ग्राम होकर जा सकते हैं।
 
 
=== पोखरामा ===