"मोर्स कोड": अवतरणों में अंतर

छोNo edit summary
छो Hindileaks (Talk) के संपादनों को हटाकर रोहित साव27 के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया
टैग: वापस लिया
पंक्ति 16:
 
मोर्स कोड, बाइनरी कोड (द्विक कोड) से मिलता-जुलता है किन्तु ध्यान से इसका विश्लेषण करने से पता चलेगा कि यह बाइनरी नहीं है क्योंकि लघु एवं दीर्घ संकेत के अलावा रिक्त स्थान भी छोड़ना पडता है।
 
==== मोर्स कोड का इतिहास ====
'''[https://hindileaks.in/morse-code-kya-hai/ Morse Code]''' का आविष्कार '''Samuel Morse''' ने किया. और उस समय टेलीफोन का आविष्कार नहीं हुवाथा और लोग एक दूसरे को संदेश चिट्ठीयो के द्वारा भेजा करते थे.
 
'''Samuel Morse Washington DC''' में रहते थे. और उनके माता पिता '''new haven city''' में रहते थे जो की वह से 500 किलोमीटर की दुरी पर था.
 
किसी बिमारी की वजह से Samuel Morse के माता की मौत हुई. और जैसे ही चिठ्ठी Samuel Morse को मिली वे तुरंत अपनें गांव की तरफ रवाना हुए.
 
लेकिन जब तक वे अपने गांव गए उनके मां का अंतिम संस्कार हो गया था. इस बात से उन्हे बेहद घुस्सा आया और उन्होने सोचा कि कुछ ऐसा बनना चाहिए जिसके जरिए वे एक दुसरे को संदेश भेज सके.
 
जिसके बाद उन्होंने '''Telegram Machine''' की खोज की. और इस मशीन से इलेक्ट्रिक तारो के माध्यम से संदेशा भेजा गया.
 
लेकिन जब संदेश भेजा तब वे beep की आवाज़ में भेजा गया. यही पर समस्या होने लगीं जिस वजह से ये किसी को समझ नही आया.
 
'''इस समस्या को समझते हुए Samuel Morse ने code का निर्माण किया जिसे हम Morse code कहते हैं. इस खोज के बाद लोग एक दुसरे को आसनी से संदेश भेजा करते थे.'''
* [https://web.archive.org/web/20090516191011/http://en.wikipedia.org/wiki/Morse_code MorseCode]