"फ़बासी": अवतरणों में अंतर

नया पृष्ठ: thumb|right|फैबेसी कुल का एक पौधा '''फैबेसी''' या '''पेपीलिओनि...
(कोई अंतर नहीं)

13:27, 30 अक्टूबर 2009 का अवतरण

फैबेसी या पेपीलिओनिसी एक महत्त्वपूर्ण पादप कुल है जिसका बहुत अधिक आर्थिक महत्त्व है। इस कुल में लगभग ४०० वंश तथा १२५० जातियाँ मिलती हैं जिनमें से भारत में करीब ९०० जातियाँ पाई जाती हैं। इसके पौधे उष्ण प्रदेशों में मिलते हैं। शीशम, काला शीशम, कसयानी, सनाई, चना, अकेरी, अगस्त, मसूर, खेसारी, मटर, उरद, मूँग, सेम, अरहर, मेथी, मूँगफली, ढाक, इण्डियन टेलीग्राफ प्लाण्ट, सोयाबीन एवं रत्ती इस कुल के प्रमुख पौधे हैं।

फैबेसी कुल का एक पौधा