"विकिपीडिया:प्रबन्धन अधिकार हेतु निवेदन": अवतरणों में अंतर

→‎वर्तमान नामांकन: चर्चा समाप्त की गई
→‎1997kB: पुरालेखित
टैग: बदला गया 2017 स्रोत संपादन
पंक्ति 5:
<!--************************************** -->
<!-- नये नामांकन इस पंक्ति के ठीक नीचे करें -->
 
=== 1997kB ===
{{चर्चा शीर्ष}}
{{sr-request
|Status = withdrawn<!--don't change this line-->
|user name = 1997kB
}}
नमस्कार सभी को।
 
में बर्बरता एवं स्पैम को हटाने में लगातार इस विकिपीडिया पर प्रयासरत हूं और हाल के दिनों में दोनों ही बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और शीघ्र हटाने योग्य पृष्ठो की श्रेणी भी बैकलॉग है।
 
इसलिए उपरोक्त सभी कामों में सहायता के लिए में प्रबंधक के लिए आवेदन करता हूं।
 
इसके अलावा में IRC पर भी सक्रिय हूं जहां पर हिन्दी विकिपीडिया से संबधित बहुत अनुरोध आते है तो उनको संभालने में भी सहायता कर सकता हूं।
 
अगर आपको कोई सवाल है तो बेझिजक पूछ सकते हैं। धन्यवाद! &#8208;&#8208;[[User:1997kB|1997kB]]&nbsp;([[User_talk:1997kB|talk]]) 14:31, 1 जून 2020 (UTC)
 
====समर्थन====
* {{समर्थन}} · हिंदी विकिपीडिया को और प्रबंधको की आवश्यकता है। मेरे खयाल से 1997kBजी इस दायित्व के लिए योग्य है। वे IRC ‍मे सक्रिय रहते हैं इसलिए बर्बरता और प्रचार फैलाने वाले सदस्य को शीघ्रता से रोकने में सहायता मिलेगी। -- [[User:CptViraj|<b style="color:black">केप्टनविराज</b>]] ([[User talk:CptViraj|चर्चा]]) 15:15, 1 जून 2020 (UTC)
 
====विरोध====
{{विरोध}} सदस्य ने केवल दो लेख लिखे हैं: [[सेगा]] और [[बुरा]] - ऐसे में उन्हें अन्य सदस्यों के काम को जाँचने का दायित्व देना कहाँ तक उचित होगा? --[[सदस्य:Hindustanilanguage|मुज़म्मिल]] ([[सदस्य वार्ता:Hindustanilanguage|वार्ता]]) 18:39, 3 जून 2020 (UTC)
 
*'''असहमत'''- नीचे टिप्पणी अनुभाग देखें। --[[User:SM7|<span style="color:#00A300">SM7</span>]]<sup>[[User talk:SM7|<small style="color:#6F00FF">--बातचीत--</small>]]</sup> 16:36, 6 जून 2020 (UTC)
 
====तटस्थ====
====टिप्पणी====
* '''प्रश्न''' - वैसे तो मुझे आपका समर्थन करने में कोई एतराज़ नहीं है पर कुछ प्रश्न हैं। आप कृपया अपने स्थानीय योगदान के बारे में बताएं। इसमें आपके द्वारा निर्मित या सुधारे/संवर्द्धित लेख बता सकते आप;
:बैकलॉग की बात आपकी उचित है पर क्या आपने कोई ऐसा बैकलॉग कम करने में कभी मदद की है जिसमें आपके प्रबंधक होने की आवश्यकता नहीं हो? शीह का बैकलॉग भी आपको संख्या की तरह ही दिख रहा है जैसे आप प्रबंधक बनते ही उन्हें हटा मारेंगे, कभी कुछ शीह नामांकित लेखों को सुधार कर या कुछ भी कर के रखने योग्य बनाने में कोई योगदान है आपका? हटाने की चर्चा का भी बैकलॉग अच्छा ख़ासा है, कितनी ऐसी चर्चाओं में भाग लिया है आपने कि ये बैकलॉग कम हो सके?--[[User:SM7|<span style="color:#00A300">SM7</span>]]<sup>[[User talk:SM7|<small style="color:#6F00FF">--बातचीत--</small>]]</sup> 19:39, 3 जून 2020 (UTC)
* {{ping|1997kB}} जी, चूंकि आपने हाल में स्पैम और बर्बरता हटाने में तत्परता (और भविष्य में आवश्यकता) और शीह बैकलॉग को कारण बताकर नामांकन किया है इसलिए मेरे भी आपसे कुछ सवाल हैं। यदि स्पैम और बर्बरता को देखा जाय तो वह बिना प्रबंधक दायित्व के भी हटाये जा सकते हैं और हिंदी न जानने वाले भी ऐसा कर सकते हैं, कई सदस्य कर भी रहे हैं। शीह बैकलॉग की बात करें तो लेखों को बिना जाँचे हटाना हो तो वह संजीव जी के बॉट से भी हो सकता है। कई शीह नामांकित लेख सुधारे जा सकते हैं, कई बार उन्हें शीह नामांकन की जगह हटाने हेतु चर्चा के लिए भी रखा जाना चाहिए। जैसा कि ऊपर SM7 जी ने भी प्रश्न किया है, मेरी भी जिज्ञासा है कि हटाने हेतु चर्चा के बैकलॉग को कम करने के लिए अब तक आपके क्या प्रयास रहे हैं? आपने नामांकन में अपनी IRC पर सक्रियता का उल्लेख किया है, आप SWMT पर भी सक्रिय हैं तो क्या आपके वैश्विक योगदान के आधार पर यह दायित्व दिया जाना उचित है? विकिपीडिया पर सबसे जरूरी बात है लेखों का निर्माण और गुणवत्तापूर्ण संवर्द्धन। रखरखाव के कार्यों में रुचि के साथ यदि आपका लेखों के निर्माण और संवर्द्धन में योगदान पर्याप्त रहता तो मैं आपका समर्थन अवश्य करता। फिलहाल बैकलॉग कम करने की अच्छी मंशा (जिसके लिए आपको रखे जा सकने लायक शीह-नामांकित लेखों को सुधारना चाहिए और हटाने हेतु चर्चा में भी सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए) स्पैम, बर्बरता आदि से लड़ने में सक्रियता और आपके सहयोगी स्वभाव को देखते हुए मैं आपका विरोध नहीं कर रहा हूँ। आपकी सहायता हमें भी मिलती रही है और आशा करते हैं कि आगे भी मिलती रहेगी। धन्यवाद। --[[User:अजीत कुमार तिवारी|<span style="text-shadow:gray 3px 3px 2px;color:red">'''अजीत कुमार तिवारी'''</span>]]<sup>[[User talk:अजीत कुमार तिवारी|<span style="color:green"> '''बातचीत'''</span>]]</sup> 10:42, 4 जून 2020 (UTC)
:{{सुनो|अजीत कुमार तिवारी}} जरूर स्पैम और बर्बरता बिना प्रबंधक के भी हटाए का सकते है और जहां तक संभव है ऐसा ही मेरा प्रयास रहा है। प्रबंधक से इस काम को करने में थोड़ी और आसानी होगा, जैसा कि अगर कोई चेतावनी के बाद भी बर्बरता कर रहा है तो उन्हें ब्लॉक करके या कोई सदस्य अलग अलग खातों से आकर स्पैम लिंक पृष्ठों पर लगा रहा है तो स्पैम ब्लैकलिस्ट के जरिए उस लिंक को ब्लॉक करके।
:रही बात लेखों के निर्माण की, मैं मानता हूं की यही विकिपीडिया का मुख्य उद्देशय है परन्तु मुझे नहीं लगता कि प्रबंधक होने के लिए जरूरी है। ऐसा भी नहीं है कि मुझे लेखी के बारे में बिल्कुल ही ज्ञान नहीं है, पर मेरी मुख्य रुचि ही स्पैम और बर्बरता हटाने में रही है। और मैं समझता ही कि जितना जरूरी लेख बनाना है उतना ही जरूरी उन्हें बर्बरता/स्पैम मुक्त रखना है।
: जहां तक हटाने हेतु चर्चा की बात है, तो उसमे मैने गिने चुने ही नामांकन किए है परन्तु शीघ्र हटाने के नामांकन के मेरा बहुत योगदान रहा है।
: और अगर ये अनुरोध सफल भी होता है तो मेरा मुख्य कार्य इन्हीं सब क्षेत्रों में होगा वरना जो अभी तक जारी है वो तो करता ही रहूंगा। आखिर में यही कहूंगा कि मुझे पता है कि मैं उत्तम उम्मीदवार नहीं हूं, पर उत्तम तो कोई नहीं होता, सब में कुछ ना कुछ की कमी होती है और यही सोच के साथ नामांकन किया है।
: इसके अलावा वैश्विक अधिकार अपनी तरफ़ हैं और जो कार्य उनको लिए में करता हूं वह अपनी तरफ और ना ही मुझे यह अपेक्षा है कि आप उनके आधार पर अपना पक्ष रखे। {{सुनो|SM7}} मेरे हिसाब से आपके सवालों का जवाब भी उपरोक्त्त उत्तर में है, फिर भी अगर आपको कोई और सवाल है तो पूछ सकते हैं। धन्यवाद। &#8208;&#8208;[[User:1997kB|1997kB]]&nbsp;([[User_talk:1997kB|talk]]) 11:32, 4 जून 2020 (UTC)
* {{ping|1997kB}} जी, मैं मानती हूँ, कि लेखों के निर्माण के लिए प्रबन्धक होना अनिवार्य नहीं है और न IRC या फिर SWMT पर सक्रिय होना प्रबन्धक होने की पात्रता रखता है। सदस्य का वैश्विक योगदान भी सर्वाधिक मायने नहीं रखता इस अधिकार को प्राप्त करने हेतु। आपने स्वीकार भी किया है, कि स्पैम और बर्बरता बिना प्रबंधक के भी हटाए का सकते है। आप अपनी उम्मीदवारी हेतु जो उद्देश्य बताएं हैं, उन उद्देश्यों को पूरा करने के लिए हिन्दी विकि पर निश्चित रूप से अनुभवी सदस्यों का होना अनिवार्य है। यदि एक दो लेख लिखने के बाद यह दायित्व देना उचित हो तो भी कई और उत्तम उम्मीदवारों को सामने लाया जा सकता है। आपने बड़ी अच्छी बात कही, कि जितना जरूरी लेख बनाना है उतना ही जरूरी उन्हें बर्बरता/स्पैम मुक्त रखना भी है। आपकी मासूम स्वीकारोक्ति कि ....सब में कुछ ना कुछ कमी होती है और यही सोच के साथ आपने नामांकन किया है। आपकी विश्वसनीयता के लिए काफी है, इसलिए मैं आपका विरोध नहीं कर रही हूँ, किन्तु मेरे विचार से अभी आपको कुछ दिन और हिन्दी विकि पर गुज़ारना चाहिए।--<b>[[User:Mala chaubey|<font color="FF990">माला चौबे</font>]]</b><sup>[[User talk:Mala chaubey|<font color="green">वार्ता</font>]]</sup> 12:18, 4 जून 2020 (UTC)
* {{Ping|SM7|अजीत कुमार तिवारी|Mala chaubey|Hindustanilanguage}} में कुछ कहना चाहूंगा। हा, यह बात उचित है कि विकिपीडिया का मुख्य उद्देश्य एक मुक्त ज्ञानकोष बनाना है, एंटी-वंडालिजम नेटवर्क बनाना नहीं। लेकिन जैसा कि आप सब जानते हैं कि ज्यादातर लोग हिंदी विकिपीडिया पर अच्छे लेख बनाने की जगह अपनी वेबसाइट का प्रचार करने ही आते हैं, और अगर इसे रोकेंगे तो अच्छे लेख बन पाएंगे। और हमें इसे रोकने के लिए <u>और प्रबंधकों की आवश्यकता है।</u> इसका मतलब यह नहीं कि जो भी सदस्य प्रचार करें उसपर सीधा प्रतिबंध लगा दो, 1997kBजी से मेंरी IRC पे बात के मुताबिक वे नए दुरुपयोग फिल्टर भी बनाएंगे, जिससे स्पैम और बर्बरता वाले संपादन हो ही ना सके। और अगर 1997kBजी की इस अधिकार के लिए योग्यता की बात करे तो: वे हिंदी विकिपीडिया पर २.५ साल से सक्रिय हैं, वे यहां पर पुनरीक्षक है, अच्छी नियत रखते हैं, ना ही उनका कोई बढ़ा विवाद हुआ है, वे विकिडेटा और मेटाविकि पर प्रबंधक होने के कारण प्रबंधक के साधनों का ज्ञान रखते हैं, वे टेक्निकल ज्ञान भी रखते हैं। क्या इतना पर्याप्त नहीं? अगर वे हिंदी विकीपीडिया पर प्रबंधक बनकर अपना योगदान देने की इच्छा रखते हैं तो क्या हमें उनको अपना समर्थन नहीं देना चाहिए? मैं आपको समर्थन करने के लिए आग्रह नहीं कर रहा पर फिरसे विचार करने के लिए कह रहा हूं। शायद यह बात आपको बुरी लगे या फिर आप उससे सहमत ना हो पर मुझे कहीं ना कही हिंदी विकिपीडिया पर हिप्पोक्रिसी और ब्यूरोक्रसी का अनुभव हुआ है, जो अच्छे सदस्यों को अपना <u>योगदान देने से रोक रहा है।</u> -- [[User:CptViraj|<b style="color:black">केप्टनविराज</b>]] ([[User talk:CptViraj|चर्चा]]) 04:45, 6 जून 2020 (UTC)
*: {{सुनो|CptViraj}} जी, हमने केवल नामांकन के कारणों पर अपनी राय व्यक्त की है। उन्होंने आपको निजी तौर पर IRC में फिल्टर की बात बताई होगी लेकिन नामांकन के कारणों में तो उल्लेख नहीं किया। मेरे पास 1997kB जी का विरोध करने का कोई विशेष कारण नहीं है, लेकिन समर्थन करने का भी नहीं है जब तक कि उनके लेखों के ऊपर संतोषजनक कार्य नहीं हो जाते। <s>रही बात हिप्पोक्रेसी और ब्यूरोक्रेसी की तो वो आप में भी देखी जा सकती है कि आप ऐसी परियोजना पर नामांकन का विरोध करने चले जाते हैं जिस पर आपके दहाई में भी संपादन नहीं। आपने मेटा तक पर उस नामांकन पर व्यक्त मतों में कठपुतली तक की संभावना व्यक्त कर दी। इसलिए किसी भी नामांकन पर इतना सब्जेक्टिव होने की जरूरत नहीं।</s> 1997kB जी सर्वथा योग्य सदस्य हैं और भविष्य में संतोषजनक योगदान (लेखों के निर्माण और संवर्द्धन से संबंधित) के बाद प्रबंधक/प्रशासक कुछ भी बन सकते हैं। --[[User:अजीत कुमार तिवारी|<span style="text-shadow:gray 3px 3px 2px;color:red">'''अजीत कुमार तिवारी'''</span>]]<sup>[[User talk:अजीत कुमार तिवारी|<span style="color:green"> '''बातचीत'''</span>]]</sup> 05:02, 6 जून 2020 (UTC)
*::{{Ping|अजीत कुमार तिवारी}} वैसे तो यह गलत जगह है इस बात के लिए लेकिन मुझ पर इल्जाम लगा है तो: वहां पर बात प्रशासक की थी, विकिस्रोत पर अभी प्रशासक की आवश्यकता ही नहीं है अगर वही नामांकन विकिपीडिया पर होता तो मैं अवश्य समर्थन करता। -- [[User:CptViraj|<b style="color:black">केप्टनविराज</b>]] ([[User talk:CptViraj|चर्चा]]) 05:14, 6 जून 2020 (UTC)
*{{सुनो|CptViraj}} जी, आपसे सहमत हूँ कि यह गलत जगह है ऐसी बातों के लिए। इसीलिए मैंने कहा कि हमें इतना सब्जेक्टिव होने की जरूरत नहीं है। आप पर मैं इल्जाम नहीं लगा रहा, केवल सब्जेक्टिव परसेप्शन की बात कर रहा था। बात गलत दिशा में न घूम जाय इसलिए वह टिप्पणी मैंने काट दी है। --[[User:अजीत कुमार तिवारी|<span style="text-shadow:gray 3px 3px 2px;color:red">'''अजीत कुमार तिवारी'''</span>]]<sup>[[User talk:अजीत कुमार तिवारी|<span style="color:green"> '''बातचीत'''</span>]]</sup> 05:21, 6 जून 2020 (UTC)
*{{सुनो|CptViraj}} जी, मेरी टिप्पणी आकलन पर आधारित है। व्यक्तिगत रूप से 1997kB जी का अनादर करना या उनको बुरा-भला मैंने कभी नहीं कहा। --[[सदस्य:Hindustanilanguage|मुज़म्मिल]] ([[सदस्य वार्ता:Hindustanilanguage|वार्ता]]) 06:39, 6 जून 2020 (UTC)
 
:{{सुनो|CptViraj}} आपने जो दो वाक्य अधोरेखित करके लिखे हैं वो आपकी परसेप्शन हैं। उनके आधार पे बाक़ी लोग भी राय दें यह आवश्यक नहीं। मेरी राय में अभी सदस्य को स्थानीय तौर पे और अधिक काम करना चाहिए। मुझे उम्मीद है सदस्य इसे यहाँ काम करने की प्रेरणा के रूप में लेंगे न कि विरोध के, हाँ वर्तमान नामांकन पे अब मेरा '''विरोध''' है। --[[User:SM7|<span style="color:#00A300">SM7</span>]]<sup>[[User talk:SM7|<small style="color:#6F00FF">--बातचीत--</small>]]</sup> 16:29, 6 जून 2020 (UTC)
 
====परिणाम====
* टिप्पणियों के लिए धन्यवाद, मैं नामांकन वापस लेता हूं। &#8208;&#8208;[[User:1997kB|1997kB]]&nbsp;([[User_talk:1997kB|talk]]) 04:08, 8 जून 2020 (UTC)
{{चर्चा तल}}