"विकिपीडिया वार्ता:चौपाल": अवतरणों में अंतर

टैग: Reverted
पंक्ति 8:
<!-- *********************** ध्यान दें ! **************** नई चर्चा या प्रश्न अथवा नया अनुभाग इस पृष्ठ पर सबसे नीचे बनायें -->
 
<big>'''कायस्थ भड़भूजा'''</big>
== शीर्ष (हेडर) में बदलाव हेतु ==
भारत में रहने वाले हिन्दू समुदाय की एक जाति हैंं पुराणों के अनुसार कायस्थ भड़भूजा भाड़ जोखने का कार्य और कायस्थ प्रशासनिक कार्यों का निर्वहन करते हैं । कायस्थ को वर्ण व्यवस्था में ब्राह्मण और क्षत्रिय वर्ण धारण करने का अधिकार प्राप्त है । परन्तु भड़भूजा कायस्थ से अलग होने के बाद सिर्फ कायस्थ भड़भूजा क्षत्रिय वर्ण मैं आते है ।
<div class="boilerplate metadata discussion-archived" style="background-color: #f5f3ef; overflow:auto; margin: 2em 0 0 0; padding: 0 10px 0 10px; border: 1px solid #aaa">
:''यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। {{red|'''कृपया इसे न बदलें।'''}} आगे की वार्ताएँ इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिएँ।'' <!-- साँचा:चर्चा शीर्ष से-->
वर्तमान हेडर और इसके साथ अन्य कई साँचों के कारण चौपाल का ऊपरी हिस्सा अत्यधिक लंबा और जटिल प्रतीत हो रहा है। साथ ही इस पन्ने पर बहुत से साँचे ट्रांसक्लूड हो रहे हैं। उक्त समस्याओं के निवारण हेतु एक प्रारूप [[विकिपीडिया:चौपाल शीर्ष/प्रयोगपृष्ठ]] पर प्रस्तावित किया जा रहा है। इसमें लगभग वे सभी कड़ियाँ हैं जो पुराने हेडर में थीं। कुछ को हटाया भी गया है (जैसे हिंदी विकिपीडिया के IRC चैनल इत्यादि की सक्रियता न होने के कारण), और कुछ कड़ियाँ जोड़ी भी गयी हैं (जैसे, वि:नहीं, वि:AGF और वि:पंचशील जैसी मूलभूत नीतियाँ और कुछ अनुरोध पन्नों की कड़ियाँ)।
 
* सदस्यों से अनुरोध है कि वर्तमान हेडर और इस प्रस्तावित हेडर की कड़ियों की तुलना कर लें।
* भाषा और शब्दावली की समीक्षा कर लें।
* अभी भी मेरे खुद के देखने में यह हेडर भी बड़ा है, कृपया सुझाएँ कि इसमें से और क्या हटाया जा सकता है जिससे इसे छोटा (काम्पैक्ट) किया जा सके।
* कुछ अति आवश्यक चीज जोड़ने का सुझाव भी दे सकते हैं, किन्तु यह ध्यान में रखें कि इस बदलाव का उद्देश्य इसे संक्षिप्त और हल्का करना है।
* वर्तमान हेडर में मौजूद साँचा {{tl|चौपाल ब्राउज़बार}} यहाँ नहीं रखा गया है, इसकी कुछ कड़ियाँ रखी गयी हैं जो प्रयोगकर्ताओं कोई प्रश्न और शिकायतें दर्ज कराने का अवसर देती हैं। इसकी भाषा और वर्तनी संबंधी कड़ियाँ हटाई गयी हैं - इनकी समीक्षा का प्रस्ताव अलग से चौपाल पर स्थापित किया जा रहा है।
 
उक्त परिवर्तनों के आलोक में सुझाव और प्रश्न आमंत्रित हैं ताकि इस नए प्रारूप को और बेहतर बनाते हुए स्वीकृत किया जा सके। धन्यवाद। --[[User:SM7|<span style="color:#00A300">SM7</span>]]<sup>[[User talk:SM7|<small style="color:#6F00FF">--बातचीत--</small>]]</sup> 21:42, 4 सितंबर 2018 (UTC)
:मुझे तो सबकुछ ठीक ही लग रहा है, वैसे भी वहाँ की सभी बातें शायद ही कोई पढ़ता है, अतः उनको वहाँ रखने के स्थान पर उसकी कड़ी दे दी जाये (अर्थात् वर्तामन साँचे में लिखी बातों की भी कड़ी दे दी जाये) तो अच्छा रहेगा। बाकी आपके द्वारा सुझाया गया शीर्ष अधिक आकर्षक लग रहा है।<span style="color:green;">☆★</span>[[u:संजीव कुमार|<u><span style="color:Magenta;">संजीव कुमार</span></u>]] ([[User talk:संजीव कुमार|<span style="color:blue;">✉✉</span>]]) 18:59, 8 सितंबर 2018 (UTC)
 
:{{ping|SM7}} "विकिपीडिया किसी को नौकरी पर नहीं रखती" यह बात शायद गलत है। [https://wikimediafoundation.org/role/staff-contractors/ यहाँ] देखने पर तो ऐसा बिल्कुल नहीं लगता साथ ही एक दो बार एक फाउंडेशन से जुड़े एक व्यक्ति हमारे व्हाट्सएप सदस्य दल पर भी कई ओपनिंग जॉब्स के बारे में भेज चुके है जिसमे मैंने स्वयं देखा कि कोई भी आवेदन कर सकता है। अतः मेरे विचार से ये पंक्ति हटाई जानी चाहिए।--[[सदस्य:Godric ki Kothri|<span style= "color:#00FFFF"> ''गॉड्रिक की कोठरी''</span>]]<sup>[[सदस्य वार्ता:Godric ki Kothri|<span style= "color:#00FF00">मुझसे बातचीत करें</span>]]</sup> 06:01, 9 सितंबर 2018 (UTC)
::[[सदस्य:Godric ki Kothri|गोड्रिक जी]] जहाँ तक मुझे मालूम है, वह विकिमीडिया फाउंडेशन है जो इस तरह के पद पर नियुक्तियाँ करता है; "विकिपीडिया" - जो एक मुक्त ऑनलाइन ज्ञानकोश है, किसी को नौकरी पर नहीं रखती।--[[User:SM7|<span style="color:#00A300">SM7</span>]]<sup>[[User talk:SM7|<small style="color:#6F00FF">--बातचीत--</small>]]</sup> 07:30, 15 सितंबर 2018 (UTC)
 
:''उपरोक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। <span style="color:red">'''कृपया इसमें कोई बदलाव न करें।'''</span> आगे की वार्ताएँ इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिएँ''।<!-- साँचा:चर्चा तल से --></div>
 
अखिल भारतीय जन संघ [[सदस्य:देशकुमार कौशिक|देशकुमार कौशिक]] ([[सदस्य वार्ता:देशकुमार कौशिक|वार्ता]]) 23:49, 4 दिसम्बर 2019 (UTC)
 
== मुझे एक पेज बनाना है| मेरी सहायता कीजिए ==
परियोजना पृष्ठ "चौपाल" पर वापस जाएँ