"हमीरपुर जिला, उत्तर प्रदेश": अवतरणों में अंतर

छो This is a small changes.
छो Vishal singh0506 (वार्ता) द्वारा किए बदलाव को MdsShakil के बदलाव से पूर्ववत किया
टैग: किए हुए कार्य को पूर्ववत करना SWViewer [1.4]
पंक्ति 23:
'''हमीरपुर ''' भारतीय राज्य [[उत्तर प्रदेश]] का एक [[ज़िला|जिला]] है। हमीरपुर नाम से ही एक जिला [[हमीरपुर जिला, हिमाचल प्रदेश|हिमाचल प्रदेश]] में भी है।
 
यह जिला बुन्देलखण्ड के अंतर्गत आता है। जिले का मुख्यालय [[हमीरपुर, उत्तर प्रदेश|हमीरपुर]] है। यह शहर [[यमुना नदी|यमुना]] तथा [[बेतवा नदी|बेतवा]] नदियों के संगम पर बसा है। यह [[कानपुर]] के दक्षिण में लगभग 68६८ किमी की दूरी पर स्थित है। यहां मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर भरुआ सुमेरपुर में, ८ किमी० दूर बरीपाल में (हमीरपुर रोड) रेलवे स्टेशन हैं। जिले में 4 तहसीलें हमीरपुर, मौदहा, राठ और सरीला हैं। 7 विकास खण्ड कुरारा, सुमेरपुर, मौदहा, मुस्करा, राठ, सरीला और गोहाण्ड हैं। 3 नगर पालिका हमीरपुर, मौदहा और राठ व 4 नगर पंचायतें कुरारा, सुमेरपुर, गोहाण्ड व सरीला हैं।
 
==दर्शनीय स्थल==
पंक्ति 35:
चौरा देवी मंदिर का निर्माण एक पीपल के वृक्ष के समीप करवाया गया है। मंदिर में चौरा देवी (काली देवी) की प्रतिमा स्थित है। माना जाता है कि एक बार किसी भक्त के स्वप्न में आधी रात को देवी ने दर्शन दिए थे। कुछ समय के पश्चात् मंदिर के समीप ही एक खूबसूरत पार्क का निर्माण करवाया गया था।
===श्री सत्ता बाबा मंदिर===
सत्ता बाबा मंदिर का निर्माण एक तालाब के किनारे कराया गया था। यह मंदिर एक महात्मा की समाधि पर स्थित है, माना जाता है कि एक महात्मा तपस्या के लिए बैठे थे और उनकी समाधि वही बन गई। इस मंदिर में बहुत दूर-दूर से लोग अपनी मनोकामना मांगने आते हैं। यह मंदिर कुतुबपुर गांव के बाहर स्थित है। हिमांशु (Himmo)
 
===मेहर बाबा मंदिर===
मेहर मंदिर का निर्माण 1964 ई. में परमेशवरी दयाल पुकार ने करवाया था। परमेशवरी अवतार मेहर बाबा के बहुत बड़े भक्त थे। 18 नवम्बर 1970 ई. को मंदिर में अवतार मेहर बाबा की प्रतिमा स्थापित की गई थी। प्रत्येक वर्ष 18 और 19 नवम्बर को विश्व प्रेम मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें देश-विदेश से बाबा के भक्त आते हैं।
 
===बाँकेबिहारी मंदिर===
पंक्ति 77:
 
== बाहरी कड़ियां ==
 
सम्पादक Vishal Singh.
* [https://web.archive.org/web/20110111025800/http://www.bundelkhanddarshan.com/bundelkhand-district/78.html Hamirpur district on Bundelkhanddarshan.com]
{{उत्तर प्रदेश के जिले }}