"कालाशोक": अवतरणों में अंतर

आधार लेख
(कोई अंतर नहीं)

15:35, 2 अगस्त 2021 का अवतरण

कालाशोक अथवा काकवर्ण प्राचीन भारत के मगध क्षेत्र में शिशुनाग वंश का दूसरा शासक था जो शिशुनाग का पुत्र था और उसके उपरान्त सिंहासनारूढ़ हुआ। बौद्ध कथाओं के मुताबिक़ कालाशोक के समय में तीसरी बौद्ध संगीति (बैठक) तत्कालीन पाटलिपुत्र, वर्तमान पटना, में आयोजित हुई थी और यह भी माना जाता है कि उसी के शासन में पाटलिपुत्र को राजधानी बनाया गया था। इनकी मृत्यु के उपरांत नंद वंश का शासन आरंभ हुआ।