मेरा नाम राज कुमार भट्ट है। मैं दुर्ग, छत्तीसगढ़ में निवास करता हूं। मैं पेशे से पत्रकार हूं, और रायपुर शहर के एक दैनिक अखबार में कार्य करता हूं।
==रुचियां==
मेरी रुचि राजनीति को छोड़कर कमोबेश सभी विषयों में है। अखबार के काम और अपनी बच्चियों के साथ व्यतीत समय के बाद बचे हुए कुछ समय में कंप्यूटर और फोटोग्राफी के विषय में थोड़ा अध्ययन कर लेता हूं।
==सहायता==
मैं विकिपीडिया हिंदी में जिस विषय में भी उपलब्ध जानकारी से ज्यादा जानकारी रखता हूं, उसे विस्तारित करने की इच्छा रखता हूं, फिलहाल, मैं देश और दुनिया से जुड़ी जानकारी को विस्तारित करने की दिशा में काम कर रहा हूं। यह कार्य बहुत विस्तारित है, लेकिन इसे संपन्न करने के बाद मैं मोटर साइकिल और कारों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराउंगा। इसके अलावा फोटोग्राफी और विभिन्न कैमरा माडलों के बारे में भी जानकारी देने का प्रयास करूंगा।