"कर्मचारी चयन आयोग": अवतरणों में अंतर

छो Verma manoj kumar (Talk) के संपादनों को हटाकर रोहित साव27 के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया
टैग: वापस लिया
पंक्ति 9:
 
==एसएससी परीक्षा==
एसएससी (संयुक्त स्नातक स्तरीय) परीक्षा प्रक्रिया चार चरणों में होती है। ''टीयर I'' और ''टीयर II'' में कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा ली जाती है, जिसमे वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूंछे जाते हैं जबकि ''टीयर III'' जिसमे पहले व्यक्तित्व परीक्षा(साक्षात्कार) होती थी वहीं अब(१ जनवरी २०१६ से) साक्षात्कार के स्थान पर पेन एवम् पेपर आधारित वर्णात्मक प्रश्न पूंछे जाते हैं| ''टीयर IV'' अर्थात चौथे चरण में कौशल परीक्षा/ कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा (जहां लागू हो)/और दस्तावेजों के सत्यापन होता है। इसके बाद आयोग द्वारा प्रत्येक श्रेणी के पद के लिए अखिल भारतीय मेधा सूची जारी किया जाता है जिसमें उन उम्मीदवारों के नाम होते हैं जो वर्णनात्मक/ऑनलाइन परीक्षा सफल हुए हो । एसएससी सबसे महत्वपूर्ण पद माना जाता है। यदि आपको एसएससी से जुडी ज्यादा चाहिए तो आप हमारे पोस्ट [https://www.prabhubarmer.in/ssc-full-form/ एसएससी क्या है ?] को पढ़ सकते है। जिसमे आपको पूरी जानकारी दी गयी है।
 
* अहर्ता-शिक्षा - स्नातक