"इस्लाम में अल्लाह के नाम": अवतरणों में अंतर

2401:4900:1BC3:70D6:1:2:5491:655A (वार्ता) द्वारा किए बदलाव 5185090 को पूर्ववत किया
टैग: किए हुए कार्य को पूर्ववत करना
पंक्ति 1,074:
जो इस नाम क़ो हमेशा पढेगा वो खुश हाल ज़िंदगी बिताएगा, और उसकी मौत भी अच्छी होगी!
 
अल-अलिय्योअलिय्यु
(सबसे बुलंद)
इस नाम क़ो पढ़ने से क़िस्मत और यात्रा दोनों अच्छी होती है!
 
अल-अलीमोअलीमु
(सब जान्नेजानने वाला)
जो इस नाम क़ो पढेगा वो नूरानी होगा और नूर की तरह प्रकट भी होगा !
 
अल-अव्वलोअव्वलु
(सबसे पहला - आदि)
इस नाम क़ो 40 लगातार दिन तक 1000 बार रोज़ पढ़ने से औलाद की प्राप्ती होगी!
 
अल-अजीमोअज़ीमु
(सबसे महान)
जो इस नाम क़ो बारबार पढेगा उसकी इज्ज़त बढ़ेगी!
 
अल-अज़ीज़ोअज़ीजु
(सबसे प्रबल)
जो इस नाम क़ो 40 बार, लगातार 40 दिन सुबह (फज्र) की नमाज़ के बाद पढ़ेगा, उसको कभी दुसरे की मदद लेने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी!
 
अल-बातेनोबातिनु
(सबसे छुपा हुआ)
जो इस नाम क़ो दिन में तीन बार पढ़ेगा, वोह छुपी हुई सच्चाई क़ो देख सकेगा!
पंक्ति 1,102:
जो इसको दिन में 70 बार पढ़ेगा वो उससे हर परेशानियां दूर रहेंगी !
 
अल-बा'इसोइसु
(जी उठाने वाला)
जो इस नाम क़ो पढ़ेगा, उसको अल्लाह का दर हमेशा बना रहेगा!
पंक्ति 1,114:
जो अपने बच्चे / औलाद के लिए यह नाम पढ़ेगा तो उसकी औलाद सारी बाद-किस्मती से दूर होगा!
 
अल-बसेरो बसीरु
(सब देखने वाला)
जो इस नाम क़ो जुमा की नमाज़ के बाद 100 बार पढ़ेगा उसको दूसरों की आँखों में सम्मान मिलेगा!
 
अल-बासितोबासि तु
(सबसे बढाने वाला)
जो इसक़ो फज्र की नमाज़ के बाद 10 बार पढ़ेगा (अपने हाथ उठा कर), उसको धन की प्राप्ति होगी!.
 
अल-फत्ताहो फ़त्ताहु
(सबसे पहले शुरू करने वाला)
जो इसक़ो पढ़ेगा उसे विजय प्राप्त होगी!.
 
अल- ग़फ्फ़ारु
अल-गफ्फारो
(माफ़ करने वाला)
जो इसको पढ़ेगा उसके गुनाह माफ़ किये जायेंगे!
 
अल-ग़फूरोग़फ़ूरु
(सबसे ज्यादा माफ़ी देने वाला)
इसके पढ़ने से सर का दर्द, बुखार और निराशा दूर होती है!
 
अल-ग़'नियोनि य्यु
(सबसे अधिक आत्म-निर्भर)
इसके पढ़ने से हमेशा संतुष्ट रहेगा और लालच नहीं होगी!
पंक्ति 1,226:
 
अल-म'लेको
( सबसे सार्वभौम प्रभु)
जो ईस नाम क़ो बराबर पढ़ेगा उसे दूसरों से इज्ज़त और सम्मान मिलेगा!