"छात्रवृत्ति": अवतरणों में अंतर

छो हम इस पोस्ट में एक छोटा सा बदलाव की है जो झारखण्ड इ कल्याण स्कालरशिप पर है
छो Link Spamming/Promotional Links/Self Published Links
टैग: वापस लिया
पंक्ति 1:
{{आधार}}
<big>'''ई कल्याण स्कालरशिप योजना झारखण्ड'''</big>
 
Jharkhand E Kalyan Scholarship Yojana एक प्रकार के छात्रवृत्ति है जो झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग ऐसे ऐसे छात्र-छात्राएं जिनकी आर्थिक परिस्थिति ठीक नहीं है उन्हें सरकार के माध्यम से E Kalyan Scholarship प्रदान की जाती है। ताकि वे अपनी आगे की पढाई जारी रखे। इस योजना के तहत दसवीं पास करने वाले छात्रों को उच्च-शिक्षा प्रदान करने के लिए स्कालरशिप के रूप में कुछ धन राशि दी जाती है। जो  19,000 रुपए से अधिक हो सकता है.
 
<big>'''ई कल्याण स्कालरशिप योजना झारखण्ड का उद्देश्य।'''</big>
 
Jharkhand E Kalyan Scholarship Yojana का मुख्य उद्देश्य है की राज्य में जो भी अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग ऐसे ऐसे छात्र-छात्राएं है। जिनकी पारिवारिक स्थिति आर्थिक रूप से ख़राब है और जिसकी वजह से वो अपनी पढ़ाई नहीं कर पाते उनके लिए सरकार ने [https://www.studentexam.in/2021/08/jharkhand-e-kalyan-scholarship-yojana.html Jharkhand E Kalyan Scholarship 2021 Yojana] को शुरू किया है इस योजना के अंतर्गत  मेट्रिक (Class 10th) छात्र छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। झारखण्ड राज्य के ऐसे छात्र जो घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से वे अपने पढ़ाई छोड़ देते है। ऐसे छात्र को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा Jharkhand E Kalyan Scholarship Yojana को लागू किया गया है।
 
इस योजना के माध्यम से सभी विधार्थियो को शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।  जिससे राज्य में शिक्षा के स्तर में भी वृद्धि होगी और राज्य में बेरोगारी की समस्या का भी समाधान होगा। {{आधार}}
 
किसी विद्यार्थी को अपनी शिक्षा पूरी करने हेतु दी गयी आर्थिक सहायता '''छात्रवृत्ति''' (scholarship) कहलाती है। छात्रवृत्ति प्रदान करने के अनेक आधार होते हैं, जैसे- मेधावी छात्र, निर्धन छात्र, आदि। छात्रवृत्ति में मिली राशि वापस लौटानी नहीं पड़ती हैं।