"विकिपीडिया:नारायम": अवतरणों में अंतर

[पुनरीक्षित अवतरण][पुनरीक्षित अवतरण]
Ali raza congressi (वार्ता) द्वारा किए बदलाव 5069108 को पूर्ववत किया
टैग: किए हुए कार्य को पूर्ववत करना मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन उन्नत मोबाइल संपादन
टैग: Reverted
पंक्ति 24:
इससे डिफ़ॉल्ट रूप से हिन्दी लिप्यंतरण (ट्रांस्लिटरेशन) प्रणाली सक्षम होगी। अगर आप किसी अन्य प्रणाली द्वारा टाइप करना चाहते हैं या हिन्दी के अतिरिक्त कोई अन्य भाषा टाइप करना चाहते हैं तो इनपुट खाने में नीचे दाईं ओर दिख रहे कीबोर्ड के आइकन पर क्लिक कर के कोई अन्य उपयुक्त इनपुट विधि चुनें। आप पार्श्वपट्टी में बने आइकन पर क्लिक कर के मेन्यू में से या फिरसे <code>Ctrl + M</code> का प्रयोग कर के इनपुट विधि को अक्षम कर सकते हैं।
 
{{Clear}}सिंध नदी उदगम लटेरी जिला विदिशा
{{Clear}}
 
सिंध नदी विदिशा जिले की लटेरी तहसील के वार्ड १४ गोपीतलाइ से उदगम है जो समुद्र तल १७८० फिट की ऊंचाई पर स्थित है पार्वती इसकी सहायक नदी है लटेरी से जाजमखेदी तक इसमे पानी कम रहता है जाजमखेदी के बाद इस नदी का विस्तार हो गया है यह अशोकनागर होती हुई ग्वालियर क डबरा से होती हुई आगे गई है यहाँ इसमे वर्ष भर पानी रहता है जबकि इसके उदगम स्थल मे गर्मियों मे पानी समाप्त हो जाता है यहा क बुजुर्गो के अनुसार सिंध नदी श्रापित होने के कारण यहाँ पानी की कमी रहती है प्राचीन काल में सिंध ओर सगड़ नाम की दो बहिनें थी जो अपने पिता को खाना देने के लिए खेत पर जाती थी एक दिन खाना पहुचाने मे बहुत देर हो गई तो पिता उनको खोजने क लिए निकल पड़े आगे जाकर उन्होने देखा की वह दोनों बहिनें अक गड्ढा खोदकर उसमे से पानी निकल रहा था उसमे निर्वस्त्र नहा रही थी पिता उन्हे देख कर नाराज हुये ओर उनकी पिटाई करने उनकी ओर दोड़े पर दोनों अलग अलग दिशा मे भागी इसलिए पिता सिंध क पीछे भागे ओर भागते भागते सिंध ने कहा कि पिताजी आप मेरे पीछे जितनी दूर तक आएंगे उतनी दूर तक आपको पानी नहीं मिलेगा तब पिता जी जाजमखेदी ग्राम तक पीछे गए ओर थक कर वहाँ से वापिस आ गए तब से सिंध नदी मे जाजमखेदी के बाद पानी ही पानी रहता है ओर गोपीतलाइ से जाजमखेदी के बीच पानी नहीं रहता
 
संकलन करता - पवन चौकसे वार्ड ०१ लटेरी जिला विदिशा
 
== कीबोर्ड ==