"कार्ले की गुफाएँ": अवतरणों में अंतर

No edit summary
पंक्ति 2:
 
== विवरण ==
यहाँ पर एक भव्य चैत्यग्रह तथा तीन विहार है। यह चैत्यग्रह सबसे बड़ा और सबसे सुरक्षित दशा में है। यह मुख्य द्वार से पीछे के द्वार तक १२४ फुट ३ इंच लम्बा, ४५ फुट ५ इंच चौड़ा तथा ४६ फुट ऊंचा है। इसके सामने का भाग दुमंजिला है। ऊपरी मंजिल में प्रकाश के लिए बड़ा वातायन तथा निचली मंजिल में तीन द्वार है। कार्ले की गुफाओं में स्तंभों पर बुद्ध की मूर्तियां भी है और ब्राम्ही[[ब्राह्मी लिपि]] मे लेख भी उत्कीर्ण है, 1 अभिलेख के अनुसार, कार्ले चैत्य का निर्माण पुष्पदत्त ने करवाया,, वही पूर्णता पर पहुचाने का काम सातवाहनों ने किया। इसमे 200 ई.पू. की तारीखे है।इनका निर्माण 80 ई.पू. कर लिया गया था ।
 
==इन्हें भी देखें==