"वार्ता:एडिनोवाइरस": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 15:
:::::::{{सुनो|संजीव कुमार}} एक बार पुनः कहना चाहूंगा कि इतने पूर्वाग्रही न हो जाओ की हिंदी विकिपीडिया का अहित करने लग जाओ। [https://www.bbc.com/hindi/india-54185946|यह बीबीसी का लिंक] देखो यहां क्या लिखा यहां तक की [https://www.google.com/search?q=%E0%A4%8F%E0%A4%A1%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%B0%E0%A4%B8&rlz=1C1CHBF_enIN946IN946&oq=%E0%A4%8F%E0%A4%A1%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%B0%E0%A4%B8&aqs=chrome..69i57j46i19j0i19j0i13i19i30j69i60.1820j0j15&sourceid=chrome&ie=UTF-8| एडिनोवाइरस गूगल सर्च] के नतीजे भी देखो लो "Showing results for एडिनोवायरस Search instead for एडिनोवाइरस" लिखा है। अपने घर से "पूर्वाग्रही" तकनीकी शब्दावली न बनाओ।--[[सदस्य:Prong$31|<span style= "color:#00FFFF">''Prongs''</span>]][[सदस्य वार्ता:Prong$31|<span style= "color:#00FF00">31</span>]] 11:18, 8 अक्टूबर 2021 (UTC)
{{सुनो प्रबंधक}} क्या कोई इस मामले पर न्यायोचित कार्यवाही कर सकता है क्योंकि मामला एक प्रबंधक से जुड़ा है। वह प्रबंधक जो खुलेआम कह रहा है कि वो मेरे प्रति पूर्वाग्रही है, वह भी केवल इस आधार पर की मैंने दो साल से कोई एडिट नहीं किया है। मैं केवल किसी के पूर्वाग्रही दिमाग को संतुष्ट करने के लिए हिंदी विकी पर संपादन नहीं करूँगा यह सभी लोग जान लेवें। इस मामले में इसने आवश्यक बदलावों के बाद परिवर्तन करने की बात कहकर मेरे नामांकन को गलत ठहरा दिया पूछने पर यह भी नहीं बता रहा की किस तकनीकि शब्दावली के आधार पर उसने ऐसा किया है। यहाँ तक कि मेरे द्वारा आवश्यक तथ्य उपलब्ध करवाने के बाद भी कुछ नहीं कह रहा। मुझे जहाँ तक याद है कि हिंदी विकी पर ऐसी तानाशाही कभी नहीं हुई है कि किसी का जवाब न दिया जाये।--[[सदस्य:Prong$31|<span style= "color:#00FFFF">''Prongs''</span>]][[सदस्य वार्ता:Prong$31|<span style= "color:#00FF00">31</span>]] 05:30, 16 अक्टूबर 2021 (UTC)
:{{ping|Prong$31}} जी, जिस तरह आपने अभी प्रबंधकों को यह पिंग भेजा है उसी तरह आपको तब एक सहज ध्यानाकर्षण हेतु लिख देना था कि एक भूतपूर्व प्रबंधक और वर्तमान प्रबंधक दो लोग सहमत हैं कि स्थानांतरण किया जाय लेकिन महीने भर से अधिक होने के बाद भी स्थानांतरण अब भी लंबित पड़ा हुआ है। कौन सो रहा है, कौन जग रहा है, किसको कोविड हो गया है, किसका मूड नहीं है, इत्यादि-इत्यादि बहुत कुछ कहा जा सकता है जो निजी टिप्पणी के जैसा है और विकि का अहित इस तरह के कार्यों से भी होता है।
 
:जहाँ तक वर्तनी का प्रश्न है आपने अपने मूल स्थानांतरण अनुरोध में कोई प्रमाण नहीं दिया था कि आपके द्वारा सुझाई गयी वर्तनी ही सही है। हो सकता है संजीव कुमार जी उस समय आप से सहमत हों किंतु किसी सशय के कारण स्थानांतरण न किया हो। बाद में आप दोनों जो प्रमाण दे रहे उसमें संजीव कुमार जी शायद भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय संचालित तकनीकी तथा वैज्ञानिक शब्दावली आयोग के द्वारा विकसित [http://www.csttpublication.mhrd.gov.in/ebook/cgsc/html5forpc.html?page=86 इस कोश] की बात कर रहे हैं। विज्ञान से जुड़े संपादन करने वाले कई सदस्य विकिपीडिया पर हैं (जैसे संजीव जी और अनुनाद जी इत्यादि) जिन्हें इस कोश में अपार आस्था है (जबकि मुझे निजी तौर पर बिलकुल नहीं है)। चूँकि मैं यह जानता हूँ, मैंने पहली बार ही यहीं खोजा और परिणाम यही मिला।
 
:वर्तनी पर मेरा निजी मत यह है कि यह समस्या वायरस/वाइरस में से क्या चुना जाय इससे जुड़ी है। अर्थात Virus को देवनागरी लिपि में किस रूप में लिखा जाय। जहाँ तक मुझे पता है दोनों तरीके ही पर्याप्त प्रचलन में हैं और इनमें से किसी एक को सही और दूसरे को ग़लत नहीं कहा जा सकता। ऐसी दशा में लेख जिस नाम (वर्तनी) से बना हो उसपर दूसरी वर्तनी से पुनर्निर्देश बना देना सबसे अच्छा विकल्प है। मुझे नहीं लगता कि इस आधार पर स्थानांतरण आवश्यक है।
 
:अतः मेरा सुझाव है कि बजाय आरोप-प्रत्यारोप लगाने और प्रबंधकों से न्यायसंगत कार्रवाई (कार्यवाही नहीं!) की माँग करने के, आप अन्य सदस्यों से यहाँ मत व्यक्त करने को कहें और फिर यदि आम सहमति हो तो इस प्रस्ताव पर उचित कार्रवाई की जाय। धन्यवाद।--[[User:SM7|<span style="color:#00A300">SM7</span>]]<sup>[[User talk:SM7|<small style="color:#6F00FF">--बातचीत--</small>]]</sup> 06:29, 16 अक्टूबर 2021 (UTC)
पृष्ठ "एडिनोवाइरस" पर वापस जाएँ।