"वार्ता:एडिनोवाइरस": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 38:
 
::: पता नहीं मुझे इतना क्यों लिखना पड़ रहा, क्योंकि, आप दोनों मुझसे वरिष्ठ हैं। कृपया यहाँ सिर्फ़ इस स्थानांतरण के बारे में चर्चा करें।--[[User:SM7|<span style="color:#00A300">SM7</span>]]<sup>[[User talk:SM7|<small style="color:#6F00FF">--बातचीत--</small>]]</sup> 17:08, 16 अक्टूबर 2021 (UTC)
::::@[[सदस्य:SM7|SM7]] आपको मेरा व्यवहार इस चर्चा में गलत लगता है तो इसके लिये क्षमाप्रार्थी हूँ। जितनी भी बातें आपने लिखी हैं मैं मानता हूँ कि वह सब मेरा भी पूर्वाग्रह था। मेरे लिए अब भी विकिपीडिया के लिए समय निकालना मुश्किल हो रहा है इसलिये शायद सभी को मेरे सम्पादनों में गलतियां मिल सकती हैं और मैं उसे स्वीकार करने के लिये सहर्ष तैयार हूँ।
::::गूगल सर्च का जिक्र इसलिए मैंने क्योकि मेरा मानना है कि वायरस पर सर्च नतीजे ज्यादा आ रहे जो उसके ज्यादा प्रचलन में होने का सुबूत देता है क्योकि गूगल सर्च अख़बारों पत्र पत्रिकाओं से ही नतीजे खोजता है। मैंने तो जितने भी अख़बार पत्र पत्रिकाएं किताबे पढ़ी सभी में मुझे वायरस शब्द ही मिला। क्या हम इसे ज्यादा प्रचलन का पैमाना नहीं मान सकते? संजीव जी द्वारा दी गयीं कड़ियाँ देखकर मैं इस बात से सहमत हूँ कि बीबीसी में भी वर्तनी भिन्नताएं बहुत हैं और उसे सही स्रोत नहीं माना जा सकता है। शेष आपसे वादा करता हूँ की अब यहां मैं निजी टिप्पणियाँ मैं नहीं करूंगा चाहे दूसरी तरफ से कितनी भी ऐसी टिप्पणियाँ आएं। [[सदस्य:Prong$31|<span style= "color:#00FFFF">''Prongs''</span>]][[सदस्य वार्ता:Prong$31|<span style= "color:#00FF00">31</span>]] 08:02, 18 अक्टूबर 2021 (UTC)
पृष्ठ "एडिनोवाइरस" पर वापस जाएँ।