"नेति नेति": अवतरणों में अंतर

छो बॉट: पुनर्प्रेषण ठीक कर रहा है
No edit summary
टैग: Reverted मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 13:
 
इस पथ में युक्ति-तर्क के आधार पर यह सिद्ध किया जाता है कि - ' ब्रह्म सत्य, जगत मिथ्या '। ' नेति नेति ' करते हुए आत्मा की उपलब्धि करने का नाम ज्ञान है। पहले ' नेति नेति ' विचार करना पड़ता है। ईश्वर पंचभूत नहीं है, इन्द्रिय नहीं हैं, मन, बुद्धि, अहंकार नहीं हैं, वे सभी तत्वों के अतीत हैं।
 
वेदान्त की नेति नेति कैसी है ? यह ऐसी है कि नेति नेति माने क्या है ?
ये आत्मा है ? उत्तर - न !
 
स्थूल शरीर आत्मा है ? ?
उत्तर: न !
 
सूक्ष्म शरीर आत्मा है ?
उत्तर: न!
 
कारण शरीर आत्मा है ?
उत्तर: न।
 
पंचकोष आत्मा है?
उत्तर: न !
 
देवी देवता आत्मा हैं ?
उत्तर: न!
 
इस प्रकार से जब सम्पूर्ण उपाधियों का नेति -नेति के द्वारा निषेध कर दोगे ! तब फिर ( विद्यात् एक्यैः महावाक्यं ) महावाक्य पर विचार करके,
 
जब आप आत्मा और परमात्मा की एकता को जान लोगे ! तब आपका कल्याण हो जाएगा ।
 
== इन्हें भी देखें ==