"२००९ (खेल जगत)": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 6:
*[[1३ नवंबर]]- स्थानीय दुबई स्पोर्ट्स सिटी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तानी टीम के 153 रन रन के जबाब में न्यूजीलैंड की टीम 146 रन ही बना सकी और शृंखला 2-0 से हार गई।
*[[14 नवंबर]]- मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 20 साल पूरा करने वाले भारत के पहले और दुनिया के 16 वें खिलाड़ी बन गए। उन्होंने अपने क्रिकेट जीवन की शुरुआत 16 वर्ष की आयु में पाकिस्तान के खिलाफ 15 नवंबर 1989 को कराची में की थी।
*[[15 नवंबर]]- कप्तान ग्रीम स्मिथ और उनके साथ पारी का आगाज करने वाले लूटस बोसमैन की तेज-तर्रार पारियों और पहले विकेट की रिकार्ड साझेदारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे और अंतिम ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को 84 रन से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।
 
==टेनिस==