"लाक्षागृह": अवतरणों में अंतर

→‎परिचय: मैंने उस आदमी का नाम दिया है जिसने कौरवो के आदेश पर इसे बनाया था ।
टैग: Reverted मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
छो 2402:3A80:1A57:879C:0:0:8987:1E19 (Talk) के संपादनों को हटाकर Mr. Thakur suraj singh के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया
टैग: वापस लिया Reverted
पंक्ति 11:
 
==परिचय==
लाक्षागृह एक भवन था जिसे दुर्योधन ने पांडवों के विरुद्ध एक षड्यंत्र के तहत उनके ठहरने के लिए बनाया था। इसे लाख से निर्मित किया गया था ताकि पांडव जब इस घर में रहने आएं तो चुपके से इसमें आग लगा कर उन्हें मारा जा सके।पूरोचनसके। खलनायक के रूप में जाना जाता है जिन्होंने दुर्योधन और उनके दुष्ट गुरु शकुनि के आदेश के तहत लक्षग्रह का निर्माण किया था। पुरोचन स्वयं पांडवों को मारने के लिए आग में जल गये थे पर पांडवो को कुछ नहीं हुआ ।यहयह [[बरनावा|वार्णावत]] (वर्तमान [[बरनावा]]) नामक स्थान में बनाया गया था। पर पांडवों को यह बात पता चल गई थी। वे सकुशल इस भवन से बच निकले थे।
 
लाक्षागृह के भस्म होने का समाचार जब हस्तिनापुर पहुँचा तो पाण्डवों को मरा समझ कर वहाँ की प्रजा अत्यन्त दुःखी हुई। दुर्योधन और धृतराष्ट्र सहित सभी कौरवों ने भी शोक मनाने का दिखावा किया और अन्त में उन्होंने पाण्डवों की अन्त्येष्टि करवा दी।