"यकृत": अवतरणों में अंतर

टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल एप सम्पादन Android app edit
पंक्ति 55:
लसिकावाहिनियाँ- ये यकृत शिराओं और निर्वाहिका शिरा के साथ जाती हैं। यकृत की अनुंपी (sympathetic) तथा परानुकंपी (parasympathetic) तंत्रिकाएँ सीलक जाती तथा वेगस तंत्रिका से आती हैं।
 
==यकत का कार्य- ==
#1. ग्लूकोज से बनने वाले ग्लाइकोजन (शरीर क लिये इन्धन) को संग्रहित करना। आवश्यकता होने पर, ग्लाइकोजन ग्लूकोस में परिवर्तित होकर रक्तधारा में प्रवाहित हो जाता है।
#2. पचे हुए भोजन से वसाओं और प्रोटीनों को संसिधत करने में मदद करना।
#3. रक्त का थक्का बनाने के लिये आवशक प्रोटीन को बनाना।
#4. विषहरण (डीटॉक्सीफिकेशन)
#5. भ्रुणिय अवस्था में यह [[रक्त]] (खून) बनाने का काम भी करता है।
#6. bile salt और bile pigment का स्रवण करता है!
#7. रक्त से bilirubin को अलग करता है.
#8. गैलेक्टोज को ग्लूकोज में परिवर्तित करता है.
#9. कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन को वसा में परिवर्तित करता है .
#10. antibody और antigen का निर्माण करता है.
#11. यकृत अमोनिया (Nh3) को यूरिया(NH2coNH2) में परिवर्तित करता है।
#12. यकृत विटामिन ए को भी संग्रहित करता है।
 
<br />
"https://hi.wikipedia.org/wiki/यकृत" से प्राप्त