वैक्सीन के प्रभाब
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
खाली किया गया। कृपया वि:सपृनहीं देखें।
टैग: रिक्त
 
पंक्ति 1:
कोरोना वैक्सीन लगने के बाद रोगियों के स्वास्थ पर असर। नमस्कार मेरा नाम डॉ सोहन भार्गव है में अपने चिकित्सकीय अनुभव कोरोना वैक्सीन पे साझा करना चाहता हु जैसा कि हम जानते है कि नवंबर के बाद फरबरी तक हेल्दी सीजन माना जाता है इसमें लोग कम से कम बीमार होते है नाममात्र के लोग जो सर्दी ज़ुखाम से पीड़ित होते वो ही इलाज को आते है ,परंतु इस बर्ष मेने ये महसूस किया कि जहां इस मौसम में स्वास के रोगी बिल्कुल भी नही देखने को मिल रहे में अपनी ही बात करु तो मेरे क्लीनिक पे बीते 2 माह में मेरे पास मात्र 1 ही स्वास या दमा का(अस्थमा)का रोगी आया जब कि जो पुराने से पुराने रोगी रेस्पॉटरीटेक्ट (स्वसंतंत्र के रोग) के थे वो आराम से इतनी कड़ाके की सर्दी में भी पूर्ण रूप से स्वस्थ घूम रहे और उनमें से सभी को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुके है साथ ही 99.09%लोगो ने कोई नुकसान भी नही बताया जब कि 0..1 %लोगो ने ही थोड़ी बहुत परेशानी जाहिर की इससे ये समझ मे आता है कि कोरोना वैक्सीन ने लोगो के इम्मयून सिस्टम बहुत हद तक ठीक हुआ है दूसरी ओर बात करे कोरोना की तीसरी लहर की तो आज तक रोज 3 लाख केस प्रति दिन आने लगे परंतु लोग अब घर पे ही ठीक हो रहे सिर्फ कोरोना गाइडलाइंस का पालन और हल्की चिकित्सा में ही ज्यादातर अस्पताल खाली है पिछली बार की बात करे तो ऑक्सीजन की हर किसी को आबश्यक थी पर इस बार जो लोग पोजेटिव तो हुए पर उनपे कोरोना असर कारक नही है बात म्रत्यु दर की की जाए तो बहुत कम् है ओर हुई भी तो मात्र उन की जो पहले से किसी असाध्य रोग से ग्रस्त या हाई बीपी या शुगर जैसी बीमारियों से पीड़ित थे इनसब से ये साबित होता है कि कोरोना वैक्सीन भारत के लिए बरदान साबित हो रही कई जगह से पैरालिसिस के रोगियों के भी चलने समाचार प्राप्त हो रहे में अपने ही मरीजो की बात करु तो वो बिना पम्प के इस मौसम में नही राह सकते थे आज वो सामान्य जिंदगी जी रहे इस लिए सभी को मेरी राय की जिन लोगो ने वैक्सीन नही लगबाई वो अबश्य लगबा ले और जिनने दूसरा डोज नही लिया वो अबश्य ले ले क्यो की ये अब जीबन रक्षक साबित हो रही है है🙏🏻🙏🏻🙏🏻 आप का डॉ सोहन भार्गव लटेरी मोबाइल 9893483990