"गंजापन": अवतरणों में अंतर

छो 2409:4053:2D0C:9019:0:0:B80B:B60E (Talk) के संपादनों को हटाकर SM7 के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया
टैग: वापस लिया
छो →‎बाहरी कड़ियाँ: बालों को झड़ने से रोकने
पंक्ति 16:
# '''दवाओं के इस्तेमाल से''': माइनोक्सिडिल नामक दवा का इस्तेमाल कम बाल वाले हिस्सों पर रोज करने से बाल गिरना रुक जाता है तथा नये बाल उगने लगते हैं। यह दवा रक्त वाहिनियों को सशक्त बनाती है जिससे प्रभावित हिस्सों में रक्तसंचार और हारमोन की आपूर्ति बढ़ जाती है और बाल गिरना बंद हो जाता है। एक और फाइनस्टराइड नामक दवा की एक टेबलेट रोज लेने से बालों का गिरना रुक जाता है तथा कई मामलों में नये बाल भी उगने लगते हैं।
#'''कॉस्मेटिक उपचार''' सिंथेटिक केश - गंजेपन से प्रभावित हिस्से को ढंकने के लिए विशेष रूप से निर्मित बालों का प्रयोग किया जा सकता है। यहां ध्यान देने की बात यह है कि इन बालों के नीचे की खोपड़ी को नियमित रूप से धोते रहना जरूरी है, इसमें किसी किस्म की कोताही नहींे बरती जानी चाहिए। एक और तरीका है कृत्रिम बालों की बुनाई कराना, जिसके तहत मौजूदा बालों के साथ कृत्रिम केशों की बुनाई की जाती है।
#'''आंवला और एलोवेरा का इस्तेमाल करे :''' अपने बालों को घना और मजबूत बनाने के लिए और [https://www.indiatimes.com.co/2021/12/hair-fall-rokne-ke-upay.html '''बालों को झड़ने से रोकने'''] के लिए एलोवेरा और आंवला बहुत फायदेमंद होता है आंवला बालो की ग्रोथ के लिए बहुत मददगार होता है आंवले मे विटामिन C काफी मात्रा में होता है जो बालो के लिए बहुत ही जरुरी है इसके अलावा अलोवेरा भी बालो के लिए फायदेमंद है ये आपके बालों का झड़ने से रोकता है और आपके बालो को मजबूती प्रदान करता है |
 
== इन्हें भी देखें ==