"विकिपीडिया:स्वतः स्थापित सदस्य": अवतरणों में अंतर

छो Reverted 2 edits by Mr Rahul124 (talk) to last revision by Ts12rAc(Global Twinkle)
टैग: किए हुए कार्य को पूर्ववत करना
पंक्ति 9:
*संचिका अपलोड करें (upload)
 
'''सावित्री हास्पिटल देवरिया '''
== देखिये ==
'''मरीजों को दे रहा सेहत की सौगात''' :-
* [[विशेष:Log/newusers|नये सदस्यों की सूची]]
गरीबों असहाय जरूरतमंदों के लिए देवरिया के डॉक्टर अशोक कुमार राय मसीहा बनकर सामने आए हैं ।सावित्री हॉस्पिटल के माध्यम से डॉ अशोक राय मरीजों को न केवल लंबी उम्र दे रहे हैं ,बल्कि उनका उचित उपचार कर स्वास्थ्य जीवन का आनंद दे रहे हैं ।अक्सर ऐसा कहा जाता है कि हर सफल पुरुष के पीछे एक स्त्री का हाथ होता है यह कहावत डॉक्टर अशोक सर पर शत-प्रतिशत चरितार्थ हो रही है उनकी पत्नी श्रीमती सावित्री राय हॉस्पिटल की उनके कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं।
 
बदलती जीवनशैली और भागदौड़ भरी जिंदगी की वजह से कई तरह की समस्याएं पैदा हो रही है ।इसमें महिला संबंधित समस्याओं पर लोगों का ध्यान बहुत कम जाता है ,लेकिन लापरवाही बरतने और ध्यान न देने पर यह समस्याएं जानलेवा भी साबित हो सकती हैं ।इनसे बचने के लिए समय रहते ,सही जानकारी का उपचार मिलना बहुत जरूरी है ।इस मामले में सभी की मदद के लिए हर वक्त तैयार हैं डॉ अशोक कुमार राय ,पिछले 23 वर्षों से स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस कार्य में उन्हें परिवार और जीवन संगिनी का भी पूरा सहयोग रहा है।
[[श्रेणी:विकिपीडिया सदस्य समूह]]
खास है यहां का स्त्री रोग विभाग:-
मां बनना किसी भी महिला के जीवन का एक खूबसूरत पल होता है ,लेकिन कई कारणों से कई महिलाएं सही समय पर मां नहीं बन पाती है ।यहां तक कि 40 की उम्र पार करने के बाद भी दंपती संतानहीनता की समस्या झेलते रहते हैं ,अपने सफल चिकित्सा प्रयोग के जरिए ही सावित्री हॉस्पिटल कुछ ऐसे ही निःसन्तान दंपतियों को संतान सुख देकर उनकी जिंदगी खुशहाल बना रहा है ।अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी सिजेरियन डिलीवरी इतिहास की सुविधा है, इसके अलावा यहां बच्चेदानी के ट्यूमर ind.vs विधि द्वारा बिना चीरा लगाए बच्चेदानी का ऑपरेशन संबंधित सभी प्रकार की बीमारियों जैसे लिकोरिया मासिक चक्र में अनियमितता की समस्याओं का जांच एवं इलाज में संतानों को लेकर अस्पताल के विशेषज्ञ सर्जन गयनेकोलॉजिस्ट डॉ अशोक कुमार राय एवं डॉ मीनाक्षी सिंह का कहना है कि अब तक की आपसी धारणा यही है कि उम्र बढ़ने के साथ-साथ औरतों की प्रजनन क्षमता यानी मां बनने की संभावना घटती चली जाती है, या यह भी कहा जाता है कि बढ़ती उम्र में महिलाएं मां बिल्कुल नहीं बन सकती है। उन्हें प्रेग्नेंसी के दौरान कई तरह की दिक्कतें आती हैं। लेकिन एक हालिया स्टडी से यह बात साबित हो चुकी है कि उम्र बढ़ने का असर न सिर्फ औरतों बल्कि पुरुषों की प्रजनन क्षमता पर भी पड़ता है जिससे वो संतान सुख से वंचित रह जाते हैं ।इसके उपचार के लिए विशेषज्ञों की सलाह पर आवश्यक जांच करानी चाहिए।
नेक नियत से बनी है पहचान:-
चिकित्सा के क्षेत्र में किसी संस्था की पहचान का आधार विश्वास और गुणवत्ता से तय होता है ,और इस पहचान के साथ अगर नेक नियत और सामाजिक सरोकार जैसे परोपकारी उद्देश्य भी जुड़ जाते हैं ,तो जनकल्याण की बहार सी बहने लगती है ,कुछ ऐसे ही उद्देश्य के साथ साल 1998 में डॉ अशोक कुमार राय में सावित्री हॉस्पिटल की नींव रखी । अपने अस्पताल के नाम को साकार करते हुए यह अस्पताल आज नेक नियत से कार्य कर रहा है ।और दूसरों के दुख एवं दर्द में मरहम का काम कर रहा है।
शहर की हृदयस्थली में बसा हॉस्पिटल हर प्रकार से जुड़ी बीमारियों का इलाज के लिए आधुनिक तकनीकी व आधुनिक मशीनों, उपकरणों और चिकित्सा विधियों को अपनाने के लिए जाना जाता है ।और यही वजह है कि आज यह न केवल देवरिया शहर का बल्कि पूरे पूर्वांचल के सबसे बढ़िया मल्टी सिटी अस्पताल में गिना जाता है.