"सुपौल": अवतरणों में अंतर

टैग: Reverted मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
टैग: Reverted मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 29:
 
== विवरण ==
[[सुपौल जिला]] वर्तमान सहरसा जिले से 14 मार्च 1991 में विभाजित होकर अस्तित्व में आया। सहरसा फारबिसगंज रेलखंड पर सुपौल जिला स्थित है। सांस्कृतिक रूप से यह काफी समृद्ध जिला है। नेपाल से करीब होने के कारण यह सामरिक रूप से काफी महत्त्वपूर्ण है। क्षेत्रफल के अनुसार यह कोसी प्रमंडल का सबसे बड़ा जिला है। बीरपुर,त्रिवेणीगंज,निर्मली,सुपौल आदि इसके अनुमंडल है। पर्यटन स्थलों में सुपौल के समीप सुखपुर में तिल्हेश्वरनाथ महादेव मंदिर हरदी मे वन दुर्गा,संत मनु बाबा मंदिर, गणपतगंज का विष्णु मंदिर,धरहारा का भीमाशंकर महादेव मंदिर,बीरपुर में कोसी बैराज, सिमराही का श्री राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी मंदिर, व गायत्री मंदिर ललितेश्वरनाथ मंदिर(बलुआ बाजार), अनंतविष्णु मंदिर(नाथपट्टी-तुलसीपट्टी),हुलास का दुर्गा महादेव मंदिर,तिनटोलिया का दुर्गा स्थान,प्रतापगंज दुर्गा स्थान आदि प्रमुख हैं। उदित नारायण का जन्म स्थल वायासी का काली मंदिर विख्यात हैं। धान,गेहूं,मक्का,मूंग,पटसन,केला आदि की पैदावार ज्यादा की जाती है। विश्वविख्यात बॉलीवुड गायक उदित नारायण झा का नौनिहाल ,बाईसी गाँव, भी सुपौल जिला में ही है, जो उनका जन्म स्थान भी है। सुपौल जिला लोकगायिका शारदा सिन्हा, भारत सरकार में केबिनेट मंत्री रहे ललित नारायण मिश्र, बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री डाॅ•जगन्नाथ मिश्र, भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन जैसे कई विशिष्ट व्यक्तित्व के रूप में मशहूर हैं। ललित बाबू के पिता श्री राजेन्द्र मिश्र भी स्वतंत्रता सेनानी तथा बिहार कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में प्रशिद्ध हुए। यहीं के बायसी ग्राम में जन्मे उदित नारायण झा बॉलीवुड के संगीत जगत में छाए हुए हैं।
 
==इतिहास==
"https://hi.wikipedia.org/wiki/सुपौल" से प्राप्त